scriptगोरखपुर – लखनऊ फोरलेन पर 2 किमी तक DSP की बोलेरो पीछे टांगे दौड़ता रहा टैंकर, ड्राइवर-गनर गंभीर | accident on NH 28, deputy SP his driver and gunner injured | Patrika News
बस्ती

गोरखपुर – लखनऊ फोरलेन पर 2 किमी तक DSP की बोलेरो पीछे टांगे दौड़ता रहा टैंकर, ड्राइवर-गनर गंभीर

CO तमकुहीराज जितेंद्र सिंह कालरा, ड्राइवर गुलाम अफसर अंसारी और गनर दिव्यमान यादव के साथ अपनी बोलेरो गाड़ी से लखनऊ जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी मुंडेरवा थाना क्षेत्र के परसा हज्जाम गांव के पास बने ब्रेकर पर पहुंची। तभी पीछे से आ रहे किसी तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इसके बाद उनकी गाड़ी आगे चल रहे टैंकर में फंस गई।

बस्तीFeb 04, 2024 / 10:58 pm

anoop shukla

गोरखपुर - लखनऊ फोरलेन पर 2 किमी तक DSP की बोलेरो पीछे टांगे दौड़ता रहा टैंकर, ड्राइवर-गनर गंभीर

गोरखपुर – लखनऊ फोरलेन पर 2 किमी तक DSP की बोलेरो पीछे टांगे दौड़ता रहा टैंकर, ड्राइवर-गनर गंभीर

रविवार की शाम बस्ती के पास NH 28 पर बड़ा हादसा हो गया। हाईवे पर तमकुहीराज सीओ की गाड़ी में एक वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे सीओ की गाड़ी आगे चल रहे टैंकर में फंस गई और दो किमी तक घिसटती चली गई।पुलिस ने बैरियर लगाकर टैंकर को रोका। इस दुर्घटना में सीओ को मामूली चोटें आईं। हालांकि उनका ड्राइवर और गनर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कुशीनगर में तैनात हैं CO

CO तमकुहीराज जितेंद्र सिंह कालरा, ड्राइवर गुलाम अफसर अंसारी और गनर दिव्यमान यादव के साथ अपनी बोलेरो गाड़ी से लखनऊ जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी मुंडेरवा थाना क्षेत्र के परसा हज्जाम गांव के पास बने ब्रेकर पर पहुंची। तभी पीछे से आ रहे किसी तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इसके बाद उनकी गाड़ी आगे चल रहे टैंकर में फंस गई।
दो किमी कर खींच ले गया बोलेरो, बैरियर लगाकर रोका

जब सीओ की गाड़ी टैंकर में फंसी, तो ड्राइवर और गनर चिल्लाने लगे। लेकिन टैंकर चालक को उनकी आवाज नहीं सुनाई पड़ी। ऐसे में सीओ ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। इसके बाद मुंडेरवा थानाध्यक्ष कमलेश कुमार गौड़, खजौला चौकी प्रभारी दिलीप सिंह ने नरियांव के पास बैरियर लगाकर टैंकर को रोका।सीओ अपनी गाड़ी में बीच की सीट पर बैठे थे।
उन्हें मामूली चोटें आईं हालांकि बोलेरो चालक दिव्यमान यादव (27) और गनर गुलाम अफसर अंसारी (35) गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस कर्मियों ने एम्बुलेंस बुलवाकर ड्राइवर दिव्यमान यादव और गनर गुलाम अफसर अंसारी को जिला अस्पताल बस्ती पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घायलों को रेफर कर दिया।
आधा घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेलर से निकली बोलेरो

तकरीबन आधा घंटा मशक्कत करने के बाद ट्रेलर से सीओ की गाड़ी को अलग किया गया। सीओ सिटी विनय कुमार चौहान ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। एएसपी विनय चौहान ने बताया कि टैंकर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है। उसके खिलाफ मुंडेरवा पुलिस की ओर से जरूरी विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News/ Basti / गोरखपुर – लखनऊ फोरलेन पर 2 किमी तक DSP की बोलेरो पीछे टांगे दौड़ता रहा टैंकर, ड्राइवर-गनर गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो