ब्यूटी टिप्स

Beauty Tips: सोने से पहले चेहरे पर लगाएं रेटीनॉल, नहीं दिखेंगी झुर्रियां

Beauty Tips: चेहरे की झुर्रियां बढ़ती उम्र की ओर इशारा करती है। ऐसे में अपने चेहरे से उम्र के निशानों को गायब तो नहीं कर सकते, लेकिन इन्हे हल्के जरूर कर सकते हैं।

Jun 30, 2021 / 07:10 pm

Deovrat Singh

Sunscreen

Beauty Tips: चेहरे की झुर्रियां बढ़ती उम्र की ओर इशारा करती है। ऐसे में अपने चेहरे से उम्र के निशानों को गायब तो नहीं कर सकते, लेकिन इन्हे हल्के जरूर कर सकते हैं। यदि आपके चेहरे पर झुर्रियां, दाग-धब्बे या फिर बारीक लाइंस हैं, तो इसके लिए ये नुस्खे बेहद फायदेमंद हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें

बाल झड़ने या सफेद होने पर जरूर आजमाएं आंवले के ये घरेलू नुस्खे

रेटिनॉल
कॉलेजन ही वह तत्व है, जो त्वचा को ढीली नहीं पडऩे देता और आपकी त्वचा को जवां और सेहतमंद बनाए रखता है। रेटिनॉल कॉलेजन को जल्दी टूटने नहीं देता। इसलिए रोज रात सोने से पहले एक कॉटन बॉल में थोड़ा सा रेटिनॉल लेकर चेहरे पर लगाएं। रेटिनॉल की वजह से कॉलेजन टूटेगा नहीं और इससे चेहरे पर झुर्रियां और बारीक लाइंस नहीं पड़ेंगी।

यह भी पढ़ें

जीवन का आनंद लेना है तो सुबह जल्दी उठने की ऐसे डालें आदत

सीरम
एंटीऑक्सीडेंट्स की खास बात यही है कि आपको उनसे अंदर और बाहर, दोनों से फायदा होता है। दिन में दो बार चेहरे पर एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर सीरम भी लगाना चाहिए। एंटीऑक्सीडेंट्स युक्त खाद्य पदार्थ खाना भी हमेशा याद रखें। एंटीऑक्सीडेंट युक्त खाद्य पदार्थ जैसे बेरीज, हरी पत्तेदार सब्जियां खाने से बहुत फायदा होता है।

यह भी पढ़ें

फिट रहने के लिए महिलाओं और पुरुषों को रोज लेनी चाहिए इतनी कैलोरी

स्क्रब
स्क्रबिंग करें, भले ही आपकी उम्र कितनी भी क्यों न हो। इससे आपको मृत त्वचा से छुटकारा मिलता है। याद रखें, मृत त्वचा आपके चेहरे की रौनक कम करती है। ताजा, चमकदार त्वचा के लिए इससे छुटकारा पाना ही होता है।

यह भी पढ़ें

डिप्रेशन के यह लक्षण नजर आने पर तुरंत करें घरेलू उपाय

Home / Beauty Tips / Beauty Tips: सोने से पहले चेहरे पर लगाएं रेटीनॉल, नहीं दिखेंगी झुर्रियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.