
Eyebrow Threading
Eyebrow Threading: आइब्रो थ्रेडिंग एक तरीका है अपने आइब्रो के बाल हटाने और एक अच्छा शेप देने का। लेकिन कई महिलाएं इसके बाद स्किन रेडनेस, सूजन या पिम्पल्स से झूझती हैं। यह समस्या कई महिलाओं को होती है, लेकिन यह खासकर संवेदनशील त्वचा वालों को ज्यादा होती है। थ्रेडिंग करते समय आइब्रो के बाल को जड़ से उखाड़ा जाता है, जिससे स्किन सेंसिटिव होने के कारण सूज जाती है और यह समस्या उत्पन्न हो जाती है। आप परेशान न हों, यह बस कुछ दिन के लिए ही होती है, लेकिन कुछ आसान और प्रभावी उपाय हैं जिन्हें अपनाकर आप इन समस्याओं से राहत पा सकते हैं। इस लेख में पूरी जानकारी दी गई है।
आइब्रो थ्रेडिंग करवाते समय थ्रेड की मदद से आइब्रो के बाल को खींचकर निकाला जाता है, जिससे स्किन पर दबाव पड़ता है। जिनकी स्किन सेंसिटिव होती है, उनकी त्वचा में घाव या जलन पैदा हो सकती है। इसके अलावा, थ्रेडिंग से त्वचा पर बैक्टीरिया का संपर्क भी हो सकता है, जिससे पिम्पल्स और लालिमा हो सकती है।
थ्रेडिंग के बाद स्किन पर आइस पैक लगाना एक बेहतर तरीका है जिससे सूजन और लालिमा को कम किया जा सकता है। आइस पैक को एक पतले कपड़े में लपेटकर हल्के हाथों से त्वचा पर दबाएं।
एलोवेरा जेल में एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा को ठंडक और आराम देते हैं। इसे चेहरे पर हल्के से लगाएं, यह सूजन और रेडनेस को कम करेगा।
एलोवेरा का इस्तेमाल एक अच्छा उपाय है क्योंकि इसमें एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा को ठंडक और आराम देते हैं।
त्वचा को हाइड्रेटेड रखना बहुत जरूरी है। थ्रेडिंग के बाद त्वचा को मॉइस्चराइज करें ताकि वह सूखने से बचें और पिम्पल्स का रिस्क कम हो।
स्किन के लिए बेबी पाउडर बहुत अच्छा है, क्योंकि यह त्वचा को सूखा रखता है और रेज़ल्ट्स को शांत करता है। कॉटन पैड पर हल्का सा पाउडर लगाकर स्किन पर टैप करें।
पिम्पल्स से बचने के लिए यह जरूरी है कि आप थ्रेडिंग के बाद अपने हाथों को अच्छे से धोकर ही चेहरे पर किसी भी तरह का उत्पाद लगाएं।
आप डॉक्टर से सलाह लेकर एंटी-इन्फ्लेमेटरी क्रीम का उपयोग कर सकते हैं, जिससे त्वचा की जलन और सूजन कम हो सके।
थ्रेडिंग के बाद गर्म पानी से चेहरा धोने से बचें, क्योंकि इससे त्वचा और संवेदनशील हो सकती है। ठंडे पानी से चेहरा धोएं और हल्के हाथों से पोछें।
Published on:
24 Nov 2024 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allब्यूटी टिप्स
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
