scriptछुट्टियों में परिवार से मिलने आए 24 साल के फौजी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत | 24 Year Old Soldier Came To Meet Family Died In Road Accident In Beawar Rajasthan | Patrika News
ब्यावर

छुट्टियों में परिवार से मिलने आए 24 साल के फौजी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

लद्दाख में कार्यरत भारतीय सेना के जवान की गुरूवार को दुर्घटना में मृत्यु हो गई। जवान छुट्टियों पर अपने गांव नाईकलां आया हुआ था।

ब्यावरJul 28, 2023 / 04:56 pm

Nupur Sharma

patrika_news__4.jpg

ब्यावर/जवाजा/पत्रिका। लद्दाख में कार्यरत भारतीय सेना के जवान की गुरूवार को दुर्घटना में मृत्यु हो गई। जवान छुट्टियों पर अपने गांव नाईकलां आया हुआ था। गुरुवार को बाइक से ब्यावर जाने के दौरान मार्ग में जवाजा के निकट धंवली में एक सवारी गाड़ी से टक्कर हो गई। जिससे जवान की मौके पर मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें

पिता ने पूरी की बेटे की आखिरी इच्छा, जिसने भी सुना उसने कहा-‘वाह’

सूचना मिलते ही जवाजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जवान के शव को जवाजा अस्पताल के चीरघर में रखवाया। राजकीय सम्मान के साथ शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक फौजी विकेंद्र सिंह (24) पुत्र डाऊ सिंह अपने परिवार से मिलने गांव नाईकलां आया था।

यह भी पढ़ें

6 साल से अटका हुआ है जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन का काम, जानिए क्या है वजह?

गुरुवार सुबह वह वापसी का रिजर्वेशन कराने ब्यावर रेलवे स्टेशन जा रहा था, इस दौरान एक सवारी गाड़ी से टक्कर हो गई। दुर्घटना के कुछ ही मिनटों बाद फौजी ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही गांव में शोक छा गया।

https://youtu.be/PgDDj2JnC_Q

Hindi News/ Beawar / छुट्टियों में परिवार से मिलने आए 24 साल के फौजी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो