scriptबंधे से दस फीट दूर बिछाएंगे ट्रेक | beawar : Toy Train | Patrika News
ब्यावर

बंधे से दस फीट दूर बिछाएंगे ट्रेक

डिजाइन तैयार, ट्रेक बदलने की तैयारी

ब्यावरAug 06, 2019 / 07:04 pm

tarun kashyap

beawar

बंधे से दस फीट दूर बिछाएंगे ट्रेक

ब्यावर. सुभाष उद्यान में बंद पड़े टॉय ट्रेन को चलाने को लेकर डिजाइन तैयार कर ली है। उद्यान स्थित बंंधे की दीवार गिरने से करीब एक माह से टॉय ट्रेन बंद पड़ी है। जबकि बंधे की दीवार का फिलहाल निर्माण नहीं कराया जा सकता है। ऐसे में अब बंधे से दस फीट दूर नया ट्रेक डाला जाएगा। ताकि सुरक्षा बनी रहे एवं ट्रेन भी चलाया जा सके। सुभाष उद्यान में स्थित बंधे की दीवार पांच जुलाई को हुई बरसात के दौरान ढह गई। दीवार के पास से ही टॉय ट्रेन का ट्रेक होने से हादसा होने की आशंका बढ गई। इसके चलते टॉय ट्रेन के संचालन को रोक दिया गया। तब से ही टॉय ट्रेन का संचालन बंद पड़ा है। पांच सितबर से तेजा मेला शुरु होने वाला है। तेजा मेले में टॉय ट्रेन में मौजी खाने वालों की संया खासी रहती है। इसको देखते हुए टॉय ट्रेन चलाने को लेकर नए सिरे से तैयारी की गई है। अब क्षतिग्रस्त बंधे से करीब दस फीट दूर नया ट्रेक बिछाया जाएगा। इस ट्रेक पर ट्रेन चलाई जाएगी। ताकि मेलार्थी ट्रेन में मौजी खा सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो