22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, 2 गंभीर घायल

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

less than 1 minute read
Google source verification
hadsa1.jpg

बैतूल. मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है,जानकारी मिलने पर काफी संख्या में ग्रामीण और पुलिस वाले मौके पर पहुंचे, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार बैतूल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में महारुख नदी के समीप एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक रेत से भरा ट्रैक्टर पलट गया है। जिससे दो लोगों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई है, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ेः बाबा महाकाल की भक्ति में रमे बॉलीवुड अभिनेता, देखें वीडियो

ग्रामीणों ने बताया कि जिले में मोटी कमाई करने के लिए रात के अंधेरे में अवैधानिक रूप से रेत और कोयले के डंपर व ट्रैक्टर चलते हैं, जो फर्राटे से निकलने के कारण हरदम हादसे का भय बना रहता है, ग्रामीणों का कहना है कि अवैध रेत और कोयले का कारोबार खनिज विभाग की मिलीभगत से होता है, इस कारण कोई रोक टोक नहीं होती है, उन्होंने बताया कि इस वजह से आए दिन दुर्घटना होती है। यहां से हर दिन करीब 100 से अधिक रेत और कोयले के ट्रक, टै्रक्टर और डंपर निकलते हैं।