18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ा तो सख्त हुआ प्रशासन

बिना मास्क वालों पर कार्रवाई, नियमों के उल्लंघन पर दुकानदारों का काटा चालान

2 min read
Google source verification
बिना मास्क वालों पर कार्रवाई

बिना मास्क वालों पर कार्रवाई

मुलताई. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को लेकर एक बार फिर से प्रशासन सक्रिय हो गया है। इससे नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को एसडीएम सीएल चनाप सहित तहसीलदार सुधीर जैन, थाना प्रभारी रमेश पिपलौदिया, नायब तहसीलदार सृष्टि शाह की उपस्थिति में मुख्य मार्ग सहित चौक-चौराहों पर बिना मास्क के घूम रहे लोगों से जुर्माना वसूला गया। दोपहर में जब बाजार में भीड़ उमड़ी इसी दौरान प्रशासनिक टीम ने बिना मास्क के घूम रहे पैदल और बाइक सवारों को रोककर उनसे जुर्माना वसूला। एसडीएम ने बताया कि अभियान के तहत 134 लोगों से 14 हजार रुपए की राशि वसूली गई।
जुर्माना वसूलने के साथ मास्क भी दिए : अभियान के तहत अधिकारियों ने बिना मास्क के घूम रहे लोगों से जुर्माना वसूलने के साथ मास्क भी वितरित किए। साथ ही हमेशा मास्क पहनने की समझाइश भी दी गई। एसडीएम चनाप ने लोगों को समझाइश देते हुए कहा कि बिना मास्क के लोगों से इसलिए जुर्माना वसूला जा रहा है ताकि लोग जागरूक होकर मास्क पहनकर ही बाजार में निकलें।
मास्क होने के बावजूद नहीं ढंक रहे : टीम ने ऐसे लोगों को भी रोककर जुर्माना वसूला, जिन्होंने मास्क तो लगाए थे, लेकिन मुंह व नाक नहीं ढंके थे। ज्यादातर लोगों के मास्क नाक व मुंह के नीचे थे जिनसे भी जुर्माना वसूला। इधर, कई महिलाओं के पास भी मास्क तो थे लेकिन उनके पर्स में थे। मार्ग पर वे बिना मास्क के घूम रही थी जिनसे भी जुर्माना वसूला। अधिकारियों ने बताया कि मास्क को विधिवत लगाएं ताकि मुंह व नाक पूरी तरह ढकी रह सके लेकिन लोग इसकी मात्र औपचारिकता करते हुए मुंह के नीचे मास्क रखते हैं, जो गलत है।
तय समय के बाद तक खुली दुकानों पर कार्रवाई
इधर, प्रशासन ने बाजार में दुकानें बंद करने का समय 7.30 नियत किया है। इसके लिए निर्देश जारी करते हुए माइक से प्रतिदिन सूचना भी दी जा रही है। लेकिन कुछ दुकानदारों ने नियमों का उल्लंघन करते हुए नियत समय के बाद भी दुकानें खुली रखी जाती हैं। नियमों का उल्लंघन करने पर बुधवार रात लगभग 8 बजे एसडीएम ने गांधी चौक की एक दुकान का चालान काटा गया जिसके बाद बाजार में अन्य खुली दुकानें आनन-फानन में बंद हो गई। वहीं टीम ने ऐसे दुकानों का भी चालान काटा जहां भीड़ थी और दुकानदारों द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। टीम ने गुरुवार दो दुकादारों के चालान काटकर 1500 रुपए वसूला। साथ ही दुकानदारों को नियमों का पालन करने उचित शारारिक दूरी बनाने की समझाइश दी।