19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां को नहाने का बोलकर गया और बाथरुम में फंदे पर झूलकर दी छात्र ने जान

- दुकान से आए पिता को बेटा फंदे पर टंगा मिला, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

less than 1 minute read
Google source verification
मां को नहाने का बोलकर गया और बाथरुम में फंदे पर झूलकर दी छात्र ने जान

हरदा. घर के इस बाथरुम में छात्र ने कपड़े से फंदा लगाकर फांसी लगाई। हरदा. मृतक ऋषभ मालवीय।

हरदा. शहर के वार्ड 16 के टंकी मोहल्ला में रहने वाले एक छात्र ने अज्ञात कारणों के चलते घर के बाथरुम में फांसी के फंदे पर झूलकर जान दे दी। घटना की सूचना पर डायल 100 और सिविल लाइन थाना प्रभारी राजेश साहू बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि ऋषभ पिता मुकेश मालवीय (15) कक्षा 9 वीं की परीक्षा पास करके दसवीं में गया था। दोपहर करीब 3 बजे वह सो रहा था। उसकी मां और बहन घर पर थीं। इसी दौरान उसके बड़े पिताजी के बच्चे घर पर आए। जिन्होंने साथ बैठकर चाय पी और बातें की। कुछ देर बाद वह नहाने का बोलकर घर की बाथरुम में चला गया। ऋषभ के पिता मुकेश मालवीय वाहन मैकेनिक हैं। वे दोपहर को घर पर खाना खाने के लिए आए। वह हाथ-पैर धोने के लिए जैसे ही बाथरुम के पास गए तो उनका बेटा ऋषभ कपड़े के फंदे पर लटका मिला। जिस पर उन्होंने जोर से घर के परिजनों को चिल्लाते हुए बुलाया। इसके बाद ऋषभ को फांसी के फंदे से उतारकर पलंग पर लिटाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद बालक के माता-पिता, बहन और रिश्तेदारों की चीख-पुकार मच गई। गली में रहने वाले लोग उनके घर पर पहुंचे और डायल 100 को घटना की सूचना दी। परिजनों ने बताया कि ऋषभ छोटा बेटा था, वहीं एक बड़ा बेटा और बेटी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जिला अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा।