29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धर्मगुरु की एक झलक पाने उमड़े लोग

बोहरा समाज के धर्मगुरु सय्यदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब ने रविवार को बहुप्रतिक्षित मस्जिद का लोकार्पण किया

2 min read
Google source verification
bohra society religious leader dr syedna mufaddal saifuddin saheb

bohra society religious leader dr syedna mufaddal saifuddin saheb

बैतूल. बोहरा समाज के धर्मगुरु सय्यदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब ने रविवार को बहुप्रतिक्षित मस्जिद का जैसे ही लोकार्पण किया, वैसे ही समाज के अनुयायी भावविभोर हो गए और मौला-मौला की गूंज से पूरी मस्जिद गूंज गई। सुबह ठीक 10 बजे जैसे ही धर्मगुरु सय्यदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब ने बोहरा मस्जिद में अपना पहला कदम रखा, वैसे ही धर्मावलंबियों का संयम टूट पड़ा और जोर जोर से मौला-मौला के नारे लगाने लगे। धर्मगुुरु की एक झलक पाकर खुशी में कई लोगों की आंखों से आंसू छलक आए। धर्मगुरु के मस्जिद पहुंचते ही बुरहानी गार्डस के बैंड ने धुन बजाकर स्वागत किया। धर्मगुरु ने प्रवचन के दौरान हजरत इमाम हुसैन की शहादत के इतिहास पर प्रकाश डाला। धर्मगुरु ने बैतूल जिले में पानी संकट एवं किसानों की प्राकृतिक आपदा से खराब हुई फसलों पर चिंता जताते हुए बेहतर फसल होने के लिए अल्लाह से दुआ मांगी।
विश्व धर्मगुुरु सय्यदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब ने मस्जिद में प्रवेश करने के बाद खिडक़ी में खड़े होकर हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। धर्मगुरु ने करोड़ों रुपए की लागत से बनी बोहरा मस्जिद लोकार्पित कर इसका नाम बदरी मस्जिद रखने की घोषणा की। धर्मगुरु ने अपने पिता डॉ.सय्यदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब के नाम पर रखे मार्ग पट्टिका को भी लोकार्पित किया। अब यह बुरहानद्दीन मार्ग कहलाएंगा। धर्मगुरु सय्यदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब अपने प्रवास के तीसरे दिन दिनभर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद मंगलवार को पड़ाव के अंतिम दिन आमला एवं मुलताई के कार्यक्रमों में शामिल होकर नागपुर रवाना होंगे।

अभिभूत हुए धर्मगुरु
पीआरओ अबिजर हुसैन ने बताया कि बैतूल बोहरा समाज के आमिल साहब शेख नुरुद्दीन जमाली के मार्गदर्शन में तैयार हुए समूचे कार्यक्रम एवं अपने स्वागत पर धर्मगुरु सय्यदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब ने दाउदी बोहरा जमात के प्रति प्रसन्नता जाहिर की। धर्मगुरु ने अपने प्रवचन के दौरान कहा कि यहां के लोगों में आपसी प्यार एवं मोहब्बत की भावना है। मेलमिलाप की यह परम्परा बरसों बरस एेसी ही बनी रहे, इसको लेकर वे अल्लाह से दुआ करते है।

कम बारिश पर जताई चिंता
धर्मगुरु ने करीब डेढ़ घंटे के प्रवचन के दौरान हजरत इमाम हुसैन की शहादत के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन संदेशों को अपनाकर जिन्दगी व्यतीत करने का संकल्प दिलाया। धर्मगुरु ने बैतूल जिले में अवर्षा के कारण उत्पन्न पानी संकट एवं किसानों की प्राकृतिक आपदा से खराब हुई फसलों पर चिंता जताते हुए किसानों की बेहतर फसल होने के साथ देश के अमन, चैन एवं शांति के लिए अल्लाह से दुआ मांगी। प्रवचन के उपरांत धर्मावलंबियों ने धर्मगुरु के हाथों को चूमकर दुआ की दरख्वास्त की। धर्मगुरु के आगमन के दौरान एसडीओपी पार्वती कनेश सोलंकी एवं कोतवाली प्रभारी एसआर झा के नेतृत्व में पुलिस सुरक्षा मौजूद थी।

Story Loader