
CC Road in front of Excise
बैतूल। मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजनांतर्गत नगरपालिका द्वारा शहर के ३३ वार्डों में सीसी रोड एवं नालियों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, लेकिन घटिया निर्माण के चलते पार्षदों द्वारा आपत्ति दर्ज कराए जाने के बाद सीएमओ प्रियंका सिंह ने सड़क गुणवत्ता की जांच के आदेश जारी किए थे। जिसके बाद आर्वी कंपनी से थर्ड पार्टी निरीक्षण कराया गया। कंपनी द्वारा सौंपी गई जांच रिपोर्ट को नगरपालिका द्वारा क्लीनचिट देते हुए ओके बताया दिया गया है। वहीं सीएमओ का कहना था कि सीसी रोड गुणवत्तापूर्ण बनी है। सड़क निर्माण के दौरान ट्रैफिक गुजरने से कुछ सड़कों के सरफेस में निशान पड़ गए थे। जिन्हें कैमिकल ट्रीटमेंट के जरिए रिकोटिंग कर सुधार लिया गया है। मटेरियल की गुणवत्ता में किसी प्रकार की खराब नहीं आई है। वहीं पार्षद जांच के बाद भी सड़कों की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
ट्रैफिक गुजरने से खराब हुई थी सड़कें
सीसी रोड निर्माण को लेकर पार्षदों की आपत्ति के बाद नगपालिका का कहना था कि हमनें सड़क की गुणवत्ता के संबंध में जांच करा ली है सब कुछ ओके है। सड़क निर्माण के दौरान ट्रैफिक चालू रहने से कुछ सड़कों में टायरों के निशान पड़ गए थे।जिन्हें दोबारा से रिकोटिंग कर सुधार दिया गया है।सड़कों की गुणवत्ता ठीक है। वहीं पार्षदों का कहना था कि हमें मालूम हैं कि ठेकेदारों द्वारा किस तरह से सड़कें बनाई जा रही है। महीने भर पहले बनी सड़कों के ऊपर की गिट्टियां उखडऩे लगी है। यदि सीएमओ कह रही है कि सड़कें गुणवत्तापूर्ण बनी है तो वे हमारे साथ मौके पर चलकर दे ले। यदि मामले में ठोस कार्रवाई नहीं होती है तो हम कलेक्टर से भी मामले की शिकायत करेंगे।
अधोसंरचना विकास योजना के तहत हो रहे कार्य
मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजनांतर्गत शहर के ३३ वार्डों में सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य कराया जा रहा है। कुल १५ करोड़ की लागत से यह निर्माण कार्य वार्डों में चल रहे हैं। हालांकि विधानसभा चुनाव के पहले ही निर्माण कार्यों को मंजूरी प्रदान कर दी गई थी लेकिन आचार संहिता लगने के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाए। चूंकि अब निर्माण कार्य शुरू हुए है तो ठेकेदारों ने अनियमितता करना शुरू कर दिया है। पार्षदों का कहना था कि ठेकेदार पार्षदों को भी नजरअंदाज कर रहे हैं। बगैर पार्षद से बात किए काम शुरू कर दिया जा रहा है। मनमर्जी से काम होने के कारण क्षेत्र की जनता हमसे सवाल कर रही है।
इनका कहना
- पार्षदों द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद हमारे द्वारा वार्डों में चल रहे निर्माण कार्यों का थर्ड पार्टी निरीक्षण कराया गया है। निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण चल रहा है। जहां सड़क पर टायरों के निशान पड़ गए थे। वहां सुधार करा दिया गया है।
- प्रियंका सिंह, सीएमओ नगरपालिका बैतूल।
Published on:
15 Jan 2019 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
