scriptदतोरा में महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव, पूरा परिवार क्वारंटीन | Corona positive woman isolated, was at home quarantine | Patrika News
बेतुल

दतोरा में महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव, पूरा परिवार क्वारंटीन

बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप
मुम्बई से लौटने के बाद घर ही क्वारंटीन किया गया था महिला को
जिले में अबतक 32 केस आये

बेतुलJun 03, 2020 / 12:35 pm

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

Corona virus (symbolic photo)

Corona virus (symbolic photo)

बैतूल। कोरोना महामारी को रोकने से सारे के सारे उपाय फेल होते दिख रहे। संक्रमण अब शहर से गांव की ओर रुख कर दिया है। दतोरा गांव में एक महिला के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। परिवार के अन्य सदस्यों की भी जांच की गई।
जानकारी के मुताबिक बैतूल जिले के साईखेड़ा गांव के से दतोरा गांव की एक महिला को कोरोना हुआ है। महिला कुछ दिन पहले ही मुम्बई से लौटी हैं। लौटने के बाद वह होम क्वारंटीन किया गया था।
लेकिन उनका तबियत बिगड़ने के बाद जांच सैम्पल लेकर जांच को भेजा गया था।

जांच रिपोर्ट के बाद महिला को अस्पताल शिफ्ट करते हुए आइसोलेट किया गया। परिवार के अन्य सदस्यों को भी क्वारंटीन किया गया है।
दतोरा गांव को कंटेन्मेंट जोन बनाते हुए सील कर दिया गया है। अगले कुछ दिनों तक यहां केवल आवश्यक सेवाएं ही बहाल रहेगी।

जिले में अबतक 32 कोरोना पॉजिटिव

बैतूल जिले में सुबह की बुलेटिन में जारी आंकड़ों के मुताबिक अबतक 32 कोरोना मरीज की पुष्टि हो चुकी है। जिले में 29 एक्टिव केस हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो