19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तलाकशुदा-विधवा महिलाओं के होंगे रिश्ते तय

मालवीय स्वर्णकार समाज का परिचय सम्मेलन २५ को

2 min read
Google source verification
talakh

बैतूल. अखिल भारतीय मालवीय स्वर्णकार समाज द्वारा 25 फरवरी को विशाल युवक-युवती परिचय स?मेलन का आयोजन किया जा रहा हैं। इस सम्मेलन की खासियत यह हैं कि परिपाटी से हटकर पहली बार समाज की तलाकशुदा और विधवा महिलाएं भी मंच से अपना परिचय दे सकेगी। रिश्ता तय होने पर इन महिलाओं के विवाह हो सकेंगे।
शुक्रवार को एक निजी होटल में पत्रकारवार्ता में आयोजन समिति के अध्यक्ष जेपी सोनी, समाज के जिला अध्यक्ष संजय सोनी मौजूद थे।

समिति के अध्यक्ष जेपी सोनी ने बताया कि अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज के जिला संगठन द्वारा पहली बार युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के कई सामाजिक लोग दूसरे स्थान पर नौकरी करते हैं, और विवाह योग्य पुत्र-पुत्रियों के रिश्ते तय करने में कठिनाइयां आती है वह इस मंच से जिले के बाहर कार्यरत, नौकरीपेशा, व्यवसाय करने वाले अपने पुत्र-पुत्रियों के रिश्ते तय करेंगे। साथ ही मेधावी विधार्थियों का भी सम्मान किया जाएगा।

विधवा, तलाकशुदा को मिलेगा नया जीवन
अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज के जिला अध्यक्ष संजय सोनी ने बताया कि समाज ने इस परिचय स?मेलन के माध्यम से नई पहल की है। स?मेलन के मंच पर समाज की विधवा, तलाकशुदा महिलाओं को भी जीवन की मु?य धारा में जोडऩे के उद्देश्य से परिचय देने के लिए आमंत्रित किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि यह पहल पहली बार कोई समाज कर रहा है। इसका उद्देश्य ऐसी महिलाओं के जीवन में सुधार लाना हैं। समाज के जिला उपाध्यक्ष तरुण सोनी और सचिव आतिष सोनी ने बताया कि स?मेलन पूरी तरह नि:शुल्क रहेगा। परिचय देने वाले युवक- युवतियों के परिजनों से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा हैं।

बैतूल. अवैध तरीके से भूखंडों की बिक्री किए जाने के मामले में नोटिस मिलने के बाद शुक्रवार को १४ भूखंड विक्रेता पेशी पर एसडीएम कोर्ट में उपस्थित हुए। सभी भूखंड विक्रेताओं ने नियमों की अज्ञानता होने के कारण जमीनें बेचने के अलग-अलग कारण गिनाए। किसी ने बीमारी की वजह से जमीन बेचना बताया तो किसी ने कर्ज के चलते आर्थिक स्थिति ठीक नहंीं होने का हवाला दिया। भूखंड विक्रेताओं की दलीलों को सुनने के बाद एसडीएम ने कुछ प्रकरणों में पटवारियों के माध्यम से पुन: जांच कराए जाने के निर्देश जारी किए हैं ताकि जो कारण भूखंड विक्रेता बता रहा है उसमें वास्तव में कितनी सच्चाई है।
१९ को पुन: पेशी : दूसरी पेशी १९ फरवरी को होना है। जिसमें शेष छूटे हुए भूखंड विक्रेता एवं कॉलोनाइजरों को तलब होने के निर्देश दिए हैं। भूखंड विक्रेताओं एवं कॉलोनाइजरों की कुल संख्या ३५ के करीब है। जिन सभी को नोटिस जारी हुए हैं। यदि वे नोटिस का जवाब सही नहीं देते हैं तो सुनवाई के बाद उनके विरूद्ध आगे की कार्रवाई हो सकती है।