scriptविद्युत वितरण कंपनी ने ग्राम पंचायतों को थमाया नोटिस | Electricity distribution company handed over notice to gram | Patrika News
बेतुल

विद्युत वितरण कंपनी ने ग्राम पंचायतों को थमाया नोटिस

ग्राम पंचायतों में नलजल कलेक्शन और विद्युत प्रदान का विद्युत कंपनी का लाखों रूपए बकाया है। लाखों रूपए बकाया होने पर अब विद्युत वितरण कंपनी द्वारा ग्राम पंचायतों को राशि जमा करने के लिए नोटिस जारी कर सात दिनों में राशि जमा करने के लिए कहा गया है।

बेतुलJan 24, 2020 / 09:55 pm

ghanshyam rathor

 administration

General administration meeting held in district assembly class.,General administration meeting held in district assembly class.,General administration meeting held in district assembly class.,General administration meeting held in district assembly class.,General administration meeting held in district assembly class.,General administration meeting held in district assembly class.,General administration meeting held in district assembly class.,General administration meeting held in district assembly class.

प्रभात पट्टन। ग्राम पंचायतों में नलजल कलेक्शन और विद्युत प्रदान का विद्युत कंपनी का लाखों रूपए बकाया है। लाखों रूपए बकाया होने पर अब विद्युत वितरण कंपनी द्वारा ग्राम पंचायतों को राशि जमा करने के लिए नोटिस जारी कर सात दिनों में राशि जमा करने के लिए कहा गया है। राशि जमा नहीं करने पर पंचायतों की स्टेट लाइट और नलजल कनेक्शन काटने की चेतवानी दी है। साथ ही विद्युत वितरण कंपनी द्वारा जनपद पंचायत सीईओ को भी बिजली बिल जाम नहीं करने वाले पंचायातों की सूची सौपी गई है। विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि ब्लॉक के एक दर्जन ग्राम पंंचायातों ४६ लाख रूपए स्टेट लाइट और नलजल कलेक् शन के बकाया है। ऐसे में पंचायतों द्वारा राशि जमा नहीं करने पर कलेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।
समान्य सभा की बैठक आयोजित
जनपद पंचायत में गुरूवार को सामान्य प्रशासन की जनपद कार्यालय में बैठक आयोजित की गई थी। सभी विभाग के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। जिसमें हर विभाग के कामों की समीक्षा की गई, जिसमें मुख्य रूप से नलजल को लेकर, जिस गांव में आगंनबाड़ी भवन और स्कूल भवन नहीं है, उनके निर्माण कराने के लिए प्रयास करने को लेकर चर्चा की है। साथ ही पंचायत के कामों की समीक्षा की गई है। ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यो का समय सीमा में पूरा कराने के निर्देश दिए है। बैठक में उपस्थित रहे जनपद अध्यक्ष संगीता रमेश नागले, जनपद सदस्य शिव शंकर मानकर, जनपद सीईओ प्रदीप छत्रोले सहित वरिष्ट अधिकारी मौजूद रहे।
इन पंचायतों की नलजल की राशि बकाया
ग्राम पंचायत राशि
प्रभात पट्टन ११.३७ लाख
पावल १.२८ लाख
गोधनी २.४९ लाख
मंगोनाखुर्द ९.५२ लाख
गंगापुर ३.०३ लाख
तिवरखेड २.८३ लाख
वंडली ६.२१ लाख
खड़की १.१४ लाख
मालेगांव २.११ लाख
बिरोली झिल्पा १.७४ लाख
देवगांव २.०१ लाख
मंगोनाकला १.०० लाख
इनका कहना
जिन पंचायतों पर बिजली बिल बकाया है, उन्हें राशि जमा करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। राशि जमा नहीं करने पर बिजली काट दी जाएगी।
सुरेश देशमुख, सब इंजिनियर, प्रभात पट्टन बैतूल।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो