
Fb live video: नवजोतसिंह सिंद्दू ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ अडानी एवं अंबानी की चौकीदारी कर रही
मुलताई। दोबारा मोदी आया तो देश तबाह हो जाएगा, क्योंकि इस बार हार-जीत पार्टी की नहीं हिन्दूस्तान की होगी। यह बातें कांग्रेस के स्टार प्रचारक एवं पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिद्दू ने सोमवार मुलताई में कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के पक्ष में कही। नियत समय 12.30 से तीन घंटे विलंब से मुलताई पहुुंचे सिद्दू ने अपनी चित-परिचित शैली तथा शेर- शायरी के अंदाज में कांग्रेस के पक्ष में बात रखी। सिद्दू ने कहा कि हमें काबिल प्रधानमंत्री बनाना है किसी झूठे को नहीं। उन्होंने कहा कि जब भी इतिहास लिखा जाएगा मोदी का नाम सबसे बड़े झूठे के तौर पर याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार बैतूल लोकसभा में प्रत्याशी रामू टेकाम के लिए वोटों का ***** मारना होगा तब ही देश की दशा एवं दिशा बदलेगी। इस दौरान पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
अड़ानी-अंबानी की चौकीदारी कर रही सरकार
नवजोतसिंह सिद्दू ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ अडानी एवं अंबानी की चौकीदारी कर रही है उसे आम आदमी से कोई लेना देना नहीं है, मोदी बात करोड़ों की दुकान पकौड़ों की और संगत भगोड़ों की कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राफेल के बिल मांगने पर मोदी बिलबिला जाते हैं, मोदी के राज में भाईचारा, संविधान तथा किसान सब कुछ खत्म हो गया है तथा राष्ट्रधर्म के नाम पर बरगलाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी आए तो थे गंगा का लाल बनकर लेकिन जाएगें राफेल का दलाल बनकर। मोदी सरकार मुद्दों से भटक गई है उसने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया जब लोग विकास की बात करते हैं तो वह जाति एवं धर्म के नाम पर भड़काते हैं तथा मंदिर मस्जिद के नाम पर देश को बांटने की बात करते हैं। इसलिए देश में वैमनस्य फैलाने वाली सरकार को इस बार बाहर का रास्ता दिखाना है।
मंच से दी मोदी को चुनौती
सिद्दू ने मंच से मोदी को खुलेआम ललकारते हुए कहा कि अगर मोदी मुझसे किसी भी मुद्दे पर 10 मिनट तक बहस कर के जीत जाए तो गंगा मां की कसम में राजनीति छोड़ दूंगा। उन्होंने कहा कि फौज जंग लडऩे के लिए है लेकिन मोदी उसका फायदा चुनाव लडऩे में उठाना चाहते हैं, यह धर्मयुद्ध है इसमें पहले जहां हम गोरे अंग्रेजों से लड़ाई करते थे वहीं फिलहाल काले अंग्रेजों से देश बचाने के लिए लडऩा पड़ रहा है।
भाजपाई हुए कांग्रेस में शामिल
कांग्रेेस के मंच पर कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे के समक्ष भाजपा के घनश्याम साहू कांग्रेस में शामिल हुए। इसके अलावा सैनिक प्रकोष्ठ के नरेश मालवीय ने भी कांग्रेस में शामिल हुए। पांसे ने कहा कि जिस तरह विधानसभा चुनाव में भाजपा को जवाब देकर जनता ने हराया है उसी तरह लोकसभा चुनाव में भी जनता भाजपा को करारा जवाब देगी।
Published on:
29 Apr 2019 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
