31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहालखेड़ा की साहिवाल गाय को मिला 51 हजार का इनाम

- कृषि मंत्री ने पुरस्कार प्रतियोगिता के विजयी पशु पालकों को राशि एवं प्रशस्ति वितरित किए

less than 1 minute read
Google source verification
नहालखेड़ा की साहिवाल गाय को मिला 51 हजार का इनाम

हरदा. प्रतियोगिता में शामिल नहालखेड़ा की साहिवाल गाय का पूजन करते कृषि मंत्री।

हरदा. उन्नत नस्ल की दुधारु गायों के पालन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री गोपाल पुरस्कार योजना अंतर्गत मंगलवार को कृषि उपज मंडी परिसर में पुरस्कार प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आईं गायों के पशु पालकों को पुरस्कृत किया गया। पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग के उप संचालक एसके त्रिपाठी ने बताया कि भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारु गायों के लिए आयोजित जिलास्तरीय पुरस्कार प्रतियोगिता में 9 साहिवाल गायों को शामिल किया गया था। इसमें प्रेमनारायण पिता रामचंद्र बिश्नोई नहालखेड़ा की साहिवाल गाय ने प्रतिदिन 16.556 लीटर दूध उत्पादन देने पर उसे प्रथम स्थान, ललित पिता राजेंद्र बिश्नोई सारंगपुर की गाय ने 15.902 लीटर दूध दिया, जिसे द्वितीय तथा युवराज पिता महेंद्र चोयल भोनखेड़ी की गाय ने 15.402 लीटर दूध उत्पादन देने पर तृतीय स्थान दिया गया। उन्होंने बताया कि कृषि मंत्री कमल पटेल ने विजेता गायों के पशु पालकों को प्रथम 51 हजार, द्वितीय को 21 हजार और तृतीय को 11 हजार रुपए एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके पूर्व मंत्री पटेल ने गायों का पूजन किया। कार्यक्रम में विभाग के डॉ. एसएन बांके, डॉ. पंकज दुबे, डॉ. हरिओम पाटिल आदि उपस्थित रहे।

Story Loader