
market
बैतूल। अभिनंदन सरोवर के पीछे स्थित काम्प्लेक्स की बेशकीमती जमीन को लेकर बंदरबांट होती नजर आ रही है। नगरपालिका को यह जमीन नजूल विभाग से अदला-बदली में मिली थी, लेकिन इस जमीन को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है। जमीन पर पहले काम्प्लेक्स निर्माण किया जाना था, लेकिन अब कोर्ट के आदेश का हवाला देकर नगरपालिका जबरन बाजार शिफ्ट करने की तैयारी कर रही है जबकि मूर्तिकारों को भी पहले से यहां भूखंड आवंटित कर दिए गए हैं। ऐसे में जमीन के प्रयोजन को लेकर ही सवाल उठ रहे हैं। हालांकि नगरपालिका का कहना है कि मूर्तिकार वहां अतिक्रमण कर काबिज हुए हैं हमने किसी को जगह आवंटित नहीं की है।
मूर्तिकारों ने कहा विधायक ने हमें यहां बैठाया
मूर्तिकार आकाश प्रजापति, अमन प्रजापति, अरविंद प्रजापति आदि का कहना था कि जमीन की मांग के लिए हम पहले कलेक्टर, सीएमओ एवं सांसद से भी मिल चुके लेकिन किसी ने भी हमारी नहीं सुनी। विधायक निलय डागा के पास हम पहुंचे और उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया। जिसके बाद उन्होंने हमें अभिनंदन सरोवर के पीछे दुकानें लगाने भूखंड में जगह आवंटित कराई है। जमीन नहीं मिलने के कारण हम एक महीने लेट हो गए हैं। अभी तक मूर्तियों का निर्माण भी शुरू हो सका है, लेकिन अब देर से ही सही जमीन हमें मिल चुकी हैं। काम भी जल्द शुरू हो जाएगा।
बांस बल्लियां लगाकर बना ली दुकानें
मूर्तिकारों का कहना था कि विधायक के कहने पर नगरपालिका द्वारा उन्हें अभिनंदन सरोवर के पीछे खाली जमीन में ३० बाय २० की दुकानें आंवटित की है। कुल ४५ दुकानें यहां लगाई जाना है, लेकिन जगह छोटी पड़ रही है। १९ मूर्तिकारों ने जगह मिलने के बाद बांस-बल्लियां लगाकर दुकानें भी बनाना शुरू कर दी है। वहीं शेष जमीन पर दुकानें लगाने की तैयारी कर रहे हैं। मूर्तिकारों का कहना था कि जमीन तो दे दी है लेकिन यहां कोई व्यवस्था नगरपालिका द्वारा नहीं की गई है। मैदान उबड़-खाबड़ हैं जिसे समतल नहीं किया गया है। मैदान में गंदगी भरी पड़ी हैं सफाई तक नहीं हुई है। दुकान लगाने के बदले में नपा हमें २५०० रुपए किराया भी मांग रही है।
सब्जी विक्रेताओं को बीच में बैठाने की तैयारी
काम्प्लेक्स की खाली जमीन पर बीते दो दिनों में मूर्तिकारों द्वारा कब्जा कर लिए जाने के बाद अब नगरपालिका कहना है कि बाजार को बीच में शिफ्ट कर दिया जाएगा। हमनें मूर्तिकारों को पीछे की तरफ दुकानें लगाने के लिए कहा है। जबकि स्थिति यह है कि मूर्तिकारों ने मैदान के चारों तरफ बड़ी-बड़ी दुकानें पहले से लगा ली है। बीच में जो मैदान खाली पड़ा हैं वहां साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है,न ही बाजार लगाने जैसे कोई इंतजाम हैं लेकिन दुकानदारों के विरोध के बावजूद नगरपालिका जगह के अभाव में वहीं बाजार लगाने की बात कह रही है।जबकि व्यापारी कोठीबाजार में ही दुकानें लगाने की बात पर अड़े हैं।
इनका कहना
- मूर्तिकार अतिक्रमण करके जमीन पर बैठे हैं। हम उन्हें हटाने गए थे तो वे हड़ताल की धमकी देने लगे। बाद में हमनें उन्हें बाउंड्रीवाल से लगकर पीछे की तरफ बैठने की अनुमति दी है। हम उनसे किराया भी वसूलेंगे। जहां तक बाजार का सवाल है तो पहले जमीन की फिलिंग कर सभी इंतजाम होने पर उन्हें शिफ्ट किया जाएगा।
- प्रियंका सिंह, सीएमओ नगरपालिका बैतूल।
- यह जमीन मेरे कार्यकाल में काम्प्लेक्स निर्माण के लिए आरक्षित की गई थी।काम्प्लेक्स के टेंडर हो चुके थे लेकिन नगरपालिका द्वारा वर्कआर्डर जारी नहीं किया गया। अब यह जमीन अलग-अलग प्रयोजन के लिए बिना सोचे-समझे आंवटित कर दी जा रही है। नगरपालिका इस जमीन को किसी प्रयोजन में लेना चाहती है पहले यह तय कर लें।
- हेमंत खंडेलवाल, पूर्व विधायक बैतूल।
Published on:
23 Jun 2019 05:04 am
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
