बेतुल

गोधनी के पास में मालगाड़ी हुई बेपटरी, १२ घंटे रूट रहा बाधित

कोयला लेकर जा रहे एक मालगाड़ी के सात डिब्बे गोधनी स्टेशन के पास में बेपटरी हो गई। सात डिब्बे बेपटरी होने से अप और डाऊन ट्रैक पर करीब १२ घंटे तक बाधित रहा।

2 min read
Oct 04, 2019
While repairing the railway track.


बैतूल/आमला। कोयला लेकर जा रहे एक मालगाड़ी के सात डिब्बे गोधनी स्टेशन के पास में बेपटरी हो गई। सात डिब्बे बेपटरी होने से अप और डाऊन ट्रैक पर करीब १२ घंटे तक बाधित रहा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अप और डाऊन ट्रेक पर यातायात बाधित होने के कारण नागपुर से इटारसी के बीच में आने जाने वाली सभी ट्रेनों को अन्य स्टेशनों पर रोकना पड़ा। वही दोनों ही ट्रेक के बाधित होने के कारण ट्रेन नंबर ५१२९३ /५१२९४ आमला-नागपुर पैसेंजर को रद्द करना पड़ा। बताया जा रहा है कि गोदनी स्टेशन पर बुधवार रात करीब 11.30 बजे मालगाड़ी के ७ डिब्बे पटरी से उतार गई, जिसके चलते नागपुर इटारसी रुट बाधित हो गया। जिसके चलते गुरूवार सुबह 12 बजे तक नागपुर इटारसी के बीच में यातायात बाधित रहा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सुबह जयंती एक्सप्रेस के बाद से आने जाने वाली गाडिय़ा प्रभावित रही है। आमला स्टेशन प्रबंधक अनूप गौर ने बताया कि आमला स्टेशन से ट्रेनें निकल गई थी, लेकिन बीच मे ट्रेनों को रोकना पड़ा है। दोपहर बाद में इस रूट पर यातायात सामान्य हो गया है।
सुबह पहुंचने वाली पैसेंजर रात में पहुंची
रेल यातायात बाधित होने के कारण नागपुर से इटारसी की ओर जाने वाली ट्रेनों में मुख्य रूप से, ट्रेन नंबर २२१२२ नागपुर-भुसावल इंटरसिटी एक्सप्रेस ५ घंटे की देरी, ट्रेन नंबर ५१८२९ नागपुर-इटारसी पैसेंजर ९ घंटे की देरी से पहुंची, यह ट्रेन बैतूल स्टेशन पर दोपहर १२.१७ बजे पहुंचती है, लेकिन हादसे के चलते रात करीब १० बजे पहुंची। ट्रेन नंबर १२७२१ दक्षिण एक्सप्रेस ६ घंटे, ट्रेन नंबर ११२०३ जयपुर विकली एक्सप्रेस २ घंटे, १२६१५ जीटी एक्सप्रेस एक घंटा, ट्रेन नंबर १२४०९ हजरत निजामुद्विन गोंडवाना एक्सप्रेस डेढ़ घंटे देरी से पहुंची। वहीं इटारसी से नागपुर की ओर वाली ट्रेनों में ट्रेन नंबर १६०३२ अंडमान एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से ५ घंटे की देरी से नागपुर पहुंची। ट्रेन नंबर १२६१६ जीटी एक्सप्रेस ५ घंटे, ट्रेन नंबर १२९७६ मैसूर एक्सप्रेस ३ घंटे की देरी से नागपुर पहुंची। इन ट्रेनों को नरखेड़ और पाढुरर्णा स्टेशनों पर रोकना पड़ा।

Published on:
04 Oct 2019 03:04 am
Also Read
View All

अगली खबर