
Robbery
मुलताई. मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम छिंदी में एक चाचा को अपने भतीजे के विवाह में घोड़े के पीछे खड़ा रहने की कीमत जान से हाथ धोकर चुकानी पड़ी। घोड़े के पीछे खड़े चाचा को घोड़े ने लात मार दी, जिससे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि छिंदी निवासी गेंदलाल पिता साहेबालाल रघुवंशी उम्र 42 साल के भतीजे का विवाह था विवाह के पहले बारात निकलने पर मृतक गेंदलाल घोड़े के पीछे खड़ा था तभी दौरान घोड़े ने पीछे से एक लात गेंदलाल को पेट पर मार दी, गेंदलाल मौके पर ही गिर पड़ा उसे तुरंत ही उपचार के लिए बैतूल के संजीवनी अस्पताल में भर्ती किया जहां उपचार दौरान उसकी मौत हो गई, मुलताई पुलिस ने मर्ग कायम कर कर लिया है।
Published on:
17 May 2018 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
