
Weekly market at Tikari Meghnath Chowk
बैतूल। शहर में अभिनंदन सरोवर के पीछे दुकानदारों एवं सब्जी विक्रेताओं को एक जगह बैठाए जाने की नगरपालिका की योजना पर रविवार को पुन: पानी फिर गया। बाजार शिफ्टिंग को लेकर एक दिन पहले दुकानदारों ने बैतूल बंद कर विरोध प्रदर्शन किया था। जिसके चलते रविवार को बहुत कम दुकानदार अभिनंदन सरोवर के पीछे दुकानें लगाने के लिए पहुंचे थे। जबकि अन्य दुकानदारों ने मेघनाथ चौक टिकारी, दुर्गामंदिर कोठीबाजार और कोठीबाजार संगीत सरिता के पास दुकानें लगाई थी। जिससे रविवार को शहर में चार अलग-अलग जगह पर साप्ताहिक बाजार भरा नजर आया। सूचना पर अधिकारी नपाकर्मियों एवं पुलिस फोर्स के साथ बाजार बंद कराने के लिए पहुंचा था लेकिन महिलाओं के विरोध प्रदर्शन के चलते उन्हें वापस लौटना पड़ा। इस स्थिति के चलते साप्ताहिक बाजार का गणित भी गड़बड़ा गया है।
महिलाओं के विरोध के चलते बैकफुट पर आए नपाकर्मी
शहर में चार अलग-अलग स्थानों पर साप्ताहिक बाजार भरने की सूचना मिलने पर अधिकारी नपाकर्मियों एवं पुलिस बल के साथ बाजार बंद कराने के लिए पहुंचे थे लेकिन महिलाओं के विरोध के चलते उन्हें बैक फुट पर आना पड़ा। बताया गया कि अभिनंदन सरोवर के पीछे मैदान में रविवार को आधे से भी कम दुकानें लगी थी। आधे से ज्यादा बाजार खाली पड़ा था। वहीं ज्यादातर दुकानदार मेघनाथ चौक टिकारी, दुर्गामंदिर कोठीबाजार और कोठीबाजार में संगीत सरिता के पास दुकानें लगाई थी। इन दुकानों को हटाने के लिए दोपहर में नपाकर्मी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे थे। जहां सब्जी विक्रेताओं से उनका दुकानें हटाए जाने को लेकर काफी विवाद भी हुआ। चूंकि महिलाओं ने मोर्चा संभाल रखा था इसलिए पुलिस बल को बगैर कार्रवाई किए वापस लौटना पड़ा।
एसडीएम, तहसीलदार एवं सीएमओ ने किया निरीक्षण
अभिनंदन सरोवर के पीछे साप्ताहिक बाजार में जबदस्ती दुकानें लगाए जाने को लेकर विवाद की स्थिति बनती देख मौके पर एसडीएम राजीव रंजन पांडे, तहसीलदार राजेंद्र जैन और सीएमओ प्रियंका सिंह पहुंचे थे। उन्होंने बाजार का निरीक्षण करने के बाद दुकानदारों से चर्चा भी की लेकिन बिक्री नहीं होने से नाराज दुकानदार बाजार में दुकानें नहीं लगाए जाने की बात कह रहे थे। हालांकि कुछ दुकानदारों ने बाद में दुकानें लगा ली थी लेकिन पिछले बाजार की अपेक्षा आज दुकानों की संख्या आधे से भी कम नजर आई। बमुश्किल पचास से साठ दुकानदार ही नजर आए। जबकि शेष दुकानदारों ने अन्य जगह अपनी दुकानें लगाई। कोठीबाजार दुर्गा मंदिर के पास सब्जी बाजार लगने की सूचना मिलने पर सीएमओ पहुंची थी लेकिन महिलाओं के विरोध के चलते उन्हें कार्रवाई किए बगैर वापस लौटना पड़ा।
बाजार वसूली भी हो रही प्रभावित
पिछले डेढ़-दो महीने से बाजार विस्थापन को लेकर चली आ रही खींचतान के कारण नगरपालिका की बाजार वसूली भी प्रभावित हो रही है। नगरपालिका साप्ताहिक बाजार में आने वाले ७०० से ८०० दुकानदारों से बाजार बैठकी शुल्क ५ से २० रुपए तक वसूल करती है लेकिन पिछले डेड़ महीने से यह शुल्क भी नहीं वसूला जा रहा है। इसका कारण बाजार का ठीक ढंग से नहीं लगना बताया गया है। वर्तमान में साप्ताहिक बाजार शहर में चार अलग-अलग स्थानों पर भरा रहा है ऐसे में राजस्व अमले के लिए सभी सब्जी विक्रेताओं एवं दुकानदारों से वसूली करना मुश्किल है। वैसे बाजार विस्थापन को लेकर जो विवाद चला आ रहा है उस वजह से भी नगरपालिका ने वसूली करने से परहेज रखा है। बाजार के अलग-अलग जगहों पर भरने से दुकानदारों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है।
Published on:
10 Feb 2020 05:03 am

बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
