
टीका नहीं तो घर के बाहर लिखेंगे- वैक्सीन नहीं लगाने वाला परिवार
बैतूल/घोड़ाडोंगरी. शासन द्वारा हर व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी कई लोग ऐसे हैं, जो किन्हीं बातों में आकर वैक्सीनेशन से बचे रहना चाहते हैं, अब ऐसे लोगों के घर के बाहर लिखा जाएगा-वैक्सीन नहीं लगवाने वाला परिवार।
दीवार पर लिखा जाएगा
जनपद कार्यालय में पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों की समीक्षा बैठक का आयोजन जनपद सीइओ प्रवीण इवने की मौजूदगी में किया गया। जिसमें वैक्सीनेशन नहीं कराने वाले परिवार को प्रेरित करने का प्रयास करने एवं उसके बाद भी नहीं मानने पर उसके घर के सामने वैक्सीन नहीं लगाने वाला परिवार के घर की दीवार लेखन करने के संदर्भ में निर्देशित किया गया ।
रोजगार मूलक योजनाओं पर हुई चर्चा
बैठक में सीइओ ने वैक्सीन से वंचित लोगों को प्रेरित करने पर चर्चा की साथ ही वैक्सीन से वंचित लोगों की जानकारी सेवा सहकारी समितियों, शासकीय कार्यालयों एवं अस्पताल में देने निर्देश दिए। उन्होंने गृह मंत्रालय से जारी हुए नवीन दिशा- निर्देशों से कर्मचारियों को अवगत कराया । रोजगार मूलक योजनाओं के संदर्भ में बिंदुवार प्रगति की समीक्षा की एवं प्रधानमंत्री आवास के कार्य पूर्ण करने तथा ओडीएफ प्लस की प्रगति को जाना।
पीएम आवास योजना की भी हुई समीक्षा
बैठक में उन्होंने समस्त सचिवों को निर्देशित किया कि ओडीएफ के अंतर्गत डेढ़ सौ गांव में विभिन्न कार्य होना है हमारी तैयारी पूर्ण होना चाहिए। अभियान के अंतर्गत दीवार लेखन, पुताई सोकपिट शौचालय सहित अन्य कार्य होना है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कान्हावाड़ी पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायक को कार्य पूर्ण ना होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया। सीईओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के ब्लॉक समन्वयक की बैठक के दौरान प्रगतिरत आवासों की सूची में हितग्राही, रोजगार सहायक, मिस्त्री के नाम एवं मोबाइल नंबर की सूची तैयार करने के निर्देश के बावजूद एक माह में भी सूची प्रस्तुत नहीं करने पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को नोटिस जारी करने की बात कही।
ओबीसी सूची उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
बैठक के दौरान सीइओ प्रवीण इवने सचिवों को निर्देश दिए कि पंचायत में ओबीसी के अंतर्गत आने वाली जातियों की सूची उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने वार्ड वार मतदाताओं का प्रतिशत निकालने जानकारी एकत्रित कर एक्सेल शीट में तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने का कि इस कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
26 Dec 2021 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
