scriptBharatpur News : इस अस्पताल में मरीजों से पहले ही करा लेते हैं संतुष्टि प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर | Disorder in private hospital | Patrika News
भरतपुर

Bharatpur News : इस अस्पताल में मरीजों से पहले ही करा लेते हैं संतुष्टि प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर

भरतपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को कृष्णा नगर स्थित राज न्यूरो ट्रॉमा अस्पताल का निरीक्षण किया। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. असित श्रीवास्तव के निर्देशन में अस्पताल में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना (बीएसबीवाई) के तहत किए जा रहे उपचार के कागजातों की जांच की।

भरतपुरMay 17, 2019 / 09:34 pm

shyamveer Singh

Disorder in private hospital

Bharatpur News : इस अस्पताल में मरीजों से पहले ही करा लेते हैं संतुष्टि प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर

भरतपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को कृष्णा नगर स्थित राज न्यूरो ट्रॉमा अस्पताल का निरीक्षण किया। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. असित श्रीवास्तव के निर्देशन में अस्पताल में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना (बीएसबीवाई) के तहत किए जा रहे उपचार के कागजातों की जांच की।
डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पताल योजना के तहत उपचार कराने आने वाले मरीजों से पहले ही संतुष्टि प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करा लेता है। जबकि नियमानुसार ये हस्ताक्षर अस्पताल से छुट्टी लेकर जाते समय मरीज व परिजनों से कराए जाने चाहिए। विभाग को लगातार अस्पताल के संबंध में शिकायतें मिल रही थीं।

उन्होंने बताया कि अस्पताल में बायोवेस्ट के संधारण व मरीजों के बैठने के भी उचित इंतजाम नहीं थे। ऐसे में अस्पताल संचालक को उक्त कमियां शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डॉ. श्रीवास्तव के साथ ही लक्ष्मीकांत शर्मा, पीसीपीएनडीटी कॉर्डिनेटर प्रवीण कुमार व कृष्णगोपाल शर्मा मौजूद थे।

Hindi News/ Bharatpur / Bharatpur News : इस अस्पताल में मरीजों से पहले ही करा लेते हैं संतुष्टि प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो