scriptIMD Orange and Yellow Alert : मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, 3 जिलों में ऑरेंज तो 7 के लिए येलो अलर्ट जारी, जानिए क्यों | IMD Fog Alert: Orange alert issued for 3 districts and yellow alert for 7 in Rajasthan | Patrika News
भरतपुर

IMD Orange and Yellow Alert : मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, 3 जिलों में ऑरेंज तो 7 के लिए येलो अलर्ट जारी, जानिए क्यों

IMD Orange and Yellow Alert : देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से प्रदेश में सर्दी बढ़ गई है। इस बीच मौसम विभाग ने राजस्थान में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग ने अजमेर, भरतपुर और धौलपुर में बहुत घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं दौसा, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर, सीकर, चूरू और हनुमानगढ़ में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।

भरतपुरDec 26, 2023 / 11:51 am

Rakesh Mishra

fog_in_rajasthan.jpg
IMD Orange and Yellow Alert : देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से प्रदेश में सर्दी बढ़ गई है। इस बीच मौसम विभाग ने राजस्थान में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग ने अजमेर, भरतपुर और धौलपुर में बहुत घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं दौसा, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर, सीकर, चूरू और हनुमानगढ़ में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।
वहीं भरतपुर की बात करें तो विदा लेते दिसम्बर माह में सर्दी अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है। पिछले दो दिन से बढ़े कोहरे ने हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थाम दी है। वहीं सुबह तेज सर्दी के बीच लोग घरों में कैद नजर आ रहे हैं। सर्दी से निजात पाने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। हालांकि दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत मिल रही है। मौसम में पिछले दो दिन से खासी सर्दी बढ़ गई है। शाम सर्दी में लिपटी नजर आ रही है। वहीं सुबह घना कोहरा लेकर आ रही है। ऐसे में लोग सर्दी से कंपकंपाते नजर आ रहे हैं। हालांकि कुछ देर बाद निकल रही सहमी-सहमी सी धूप लोगों को कुछ राहत दे रही है। दिन की धूप लोगों को खूब सुहाने लगी है। हालांकि शाम होते ही सर्दी के तेवर फिर से तीखे हो रहे हैं। सुबह घना कोहरा होने के कारण हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थमी नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Weather Alert: बारिश के साथ होगा नए साल का स्वागत, जान लें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

वहीं पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के दो दिन बाद सोमवार को प्रदेश में वायु प्रदूषण हावी रहा। प्रदेश के 33 में से 16 जिलों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 300 के ऊपर रिकॉर्ड किया गया। हनुमानगढ़ (387) ने तो प्रदूषण में दिल्ली (383) को पीछे छोड़ दिया। शेष 13 शहरों में एक्यूआई दो सौ के ऊपर रहा। डूंगरपुर जिला ही ऐसा रहा, जहां एक्यूआई 109 रिकॉर्ड किया गया है यानी केवल यहीं पर सांस लेने के लिए ठीक-ठाक हवा उपलब्ध हो पाई।

Hindi News/ Bharatpur / IMD Orange and Yellow Alert : मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, 3 जिलों में ऑरेंज तो 7 के लिए येलो अलर्ट जारी, जानिए क्यों

ट्रेंडिंग वीडियो