
विनोद कुमार शर्मा। राजस्थान के भरतपुर में कानून की पढ़ाई पढऩे वाले विद्यार्थियों को धाराओं से पहले बदइंतजामी की धार सहनी पड़ रही है। भवन के खस्ताहाल होने के कारण यहां सांप-बिच्छू और गोहरा का बसेरा है। ऐसे में विद्यार्थी भय के साये में भी हैं। भवन में जगह-जगह से खंडा-पत्थर निकल रहे हैं।
आलम यह है कि कहीं दीवारों से खंडा निकल रहे हैं तो कहीं शौचालय के गेट टूटे पड़े हैं। वॉशबेसन में पानी नहीं है। ऐसे में विद्यार्थी यहां परेशानियों से जूझते नजर आ रहे हैं। खस्ताहल भवन को लेकर लॉ कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारियों ने जिला कलक्टर, एसडीएम, पीडब्ल्यूडी एवं आयुक्तालय जयपुर में गुहार लगाई है, लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की है। एमएसजे कॉलेज स्थित राजकीय स्नातकोत्तर विधि महाविद्यालय का भवन 2014-2015 में पीडब्ल्यूडी ने तैयार कराया था।
कॉलेज प्रशासन की ओर से खस्ताहाल भवन को लेकर कार्य एजेंसी पीडब्ल्यूडी व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित में कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। भवन की हालत यह है की भवन में सीलन आ रही हैं। दीवारों में कई जगह से दरार आ रही हैं। भवन के चारों ओर पानी भरा होने के कारण कॉलेज के भवन से निकले खंडों में गोहरा व सांप निकल रहे हैं। बारिश के दिनों में कॉलेज के फर्श से पानी निकलने लगता है। ऐसे में विद्यार्थियों को यहां पढ़ाई करने में भी डर लगता है।
विधि महाविद्यालय के अध्यक्ष युगल किशोर शर्मा ने बताया कि भवन की हालत खराब है। भवन कभी भी गिर सकता है। छात्रसंघ चुनाव जीतने के बाद भवन की हालत सुधारने के लिए भरसक प्रयास किए। राज्य सरकार को भवन निर्माण से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराकर हालत सुधारने की मांग की थी। भवन के चारों ओर पानी भरा है। ऐसे में यह भवन कभी भी गिर सकता है, लेकिन सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। ऐसा लग रहा है कि सरकार किसी हादसे का इंतजार कर रही है।
लॉ कॉलेज के भवन की हालत खराब है। इसके लिए सात पत्र पीडब्ल्यूडी को लिखे जा चुके हैं। जिला कलक्टर एसडीएम व आयुक्तालय जयपुर को पत्र भेजा जा चुका है। जयपुर से तखमीना बनाकर भेजने के लिए कहा गया है। भवन की हालत हूत खराब है। मेरे चेबर में बहुत बड़ा गोहरा कई दिनों तक रहा था। सांप निकल आया था। भवन से निकल रहे खंडों में सांप व गोहरा घुस जाते हैं। भवन कभी भी गिर सकता है। विकास समिति के फंड से कुछ मरमत करा रहे हैं, लेकिन इससे कुछ नहीं होगा। चुनावों के दौरान भी अधिकारियों को अवगत कराया था, लेकिन कोई नहीं सुनवाई नहीं हो सकी।- मनोज कुमार शर्मा, कार्यवाहक प्रिंसीपल, राजकीय स्नातकोत्तर विधि महाविद्यालय, भरतपुर
Published on:
28 Aug 2024 12:33 pm

बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
