scriptकार और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, मौके पर मची चीख-पुकार, नौ जने हुए घायल | Truck Car Accident in bharatpur : 9 injured in car accident | Patrika News
भरतपुर

कार और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, मौके पर मची चीख-पुकार, नौ जने हुए घायल

सडक हादसे ( Truck Car Accident in bharatpur ) में कार में सवार तीन महिलाओं सहित नौ जने घायल ( Nine injured in road accident ) हो गए। इस दौरान मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर डहरामोड पुलिस ( bharatpur police ) ने मौके पर पहुंच एम्बूलेंस की सहायता से घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक घायलों का इलाज कर रहे हैं। ( road accident in bharatpur )

भरतपुरNov 22, 2019 / 08:27 pm

abdul bari

Truck Car Accident in bharatpur : 9 injured in car accident

Truck Car Accident in bharatpur : 9 injured in car accident

भरतपुर/नदबई
आगरा-जयपुर राजमार्ग पर डहरामोड समीप शुक्रवार शाम को सडक हादसे ( Truck car accident in bharatpur ) में कार में सवार तीन महिलाओं सहित नौ जने घायल ( Nine injured in road accident ) हो गए। इस दौरान मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर डहरामोड पुलिस ( bharatpur police ) ने मौके पर पहुंच एम्बूलेंस की सहायता से घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक घायलों का इलाज कर रहे हैं।
इस तरह हुआ हादसा ( road accident in bharatpur )

पुलिस के अनुसार भुसावर थाना क्षेत्र के गांव हींगोटा निवासी चालक विजेन्द्र सिंह अपनी कार में भरतपुर से सवारी लेकर भुसावर जा रहा था। इसी दौरान डहरामोड समीप ट्रक की चपेट में आने से हादसा ( Car Truck Accident ) हो गया।
ये आए हादसे की चपेट में ( Car Accident in Bharatpur )

पुलिस ने बताया कि हादसे में चालक सहित सरसैना निवासी वीरेन्द्र सिंह, मालाहेडा निवासी मुकेश पुत्र मानसिंह, शिवचरन मीणा पुत्र परतीलाल मीणा, धनसिंह का नगला थाना कठूमर निवासी रेशो पत्नी गोपाली, छत्तरपुर मध्यप्रदेश निवासी रोशनी पत्नी छोटेलाल, शिवानी पुत्री छोटेलाल, दीपक पुत्र छोटेलाल व दुर्जीबाई पत्नी कालीचरण घायल हो गए।
दोनों वाहनों को पुलिस ने लिया कब्जे में

पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस ने जांच की दृष्टि से दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।

यह खबरें भी पढ़ें…

Home / Bharatpur / कार और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, मौके पर मची चीख-पुकार, नौ जने हुए घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो