scriptघर-घर जांच हुई तो चोरी की पकड़ी 8 बाइक | When house-to-house investigation was done, 8 bikes were stolen | Patrika News
भरतपुर

घर-घर जांच हुई तो चोरी की पकड़ी 8 बाइक

सीकरी पुलिस ने चोरी की बाइक रखने के आरोप में आठ जनों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर 8 बाइक जब्त की है।

भरतपुरMar 10, 2022 / 09:31 pm

rohit sharma

घर-घर जांच हुई तो चोरी की पकड़ी 8 बाइक

घर-घर जांच हुई तो चोरी की पकड़ी 8 बाइक

भरतपुर. सीकरी पुलिस ने चोरी की बाइक रखने के आरोप में आठ जनों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर 8 बाइक जब्त की है। गौरतलब रहे कि पुलिस घर-घर सर्वे अभियान चला कर जांच कर रही है। जिसमें पिछले तीन दिन में एक दर्जन से अधिक चोरी बाइक बरामद हो चुकी हैं। थानाधिकारी पूरन चन्द ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार धरपकड़ अभियान में नाकाबंदी कर कस्बा सीकरी व गुलपाड़ा से आरोपी मानसिंह पुत्र रघुवीर सिंह जाटव निवासी झंझार, समयसिंह पुत्र रामगोपाल सैनी निवासी किशनपुरा, शौकीन पुत्र अल्ली सक्का निवासी बल्देववास, बच्चू सिंह पुत्र गंगाचरण यादव निवासी पालडा, अजरुद्दीन पुत्र आस मोहम्मद शेख निवासी गुलपाडा, कासम पुत्र सुब्बा मेव निवासी जाहर खेडा अलवर, अब्बास पुत्र सुलेमान मेव निवासी कस्बा सीकरी, तौफीक पुत्र नसरू मेव निवासी गढी मेवात को गिरफ्तार किया है। उधर, कामां पुलिस ने चोरी की बाइकों के साथ पकड़े सात आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में डीग जेल भेज दिया। थाना प्रभारी दौलत कुमार साहू ने बताया कि मंगलवार रात कस्बे के डीग रोड स्थित अक्खड़वाड़ी तिराहे के पास से गांव टायरा निवासी तालीम, आवास कॉलोनी निवासी मुबारिक, गांव नंदेरा निवासी शहीद, गांव भंडारा निवासी जुनेद, कामां गिरधारीसैनी, गांव विरार निवासी अजय गुर्जर, गांव बौलखेड़ा निवासी लेखराज गुर्जर को गिरफ्तार किया था।
देर रात निकाला जा सका महिला का शव

भुसावर क्षेत्र के गांव बल्लभगढ़ के जंगल स्थित कुएं में से बुधवार देर रात एसडीआरएफ व सिविल डिफेंस की मदद से मृतका के शव को बाहर निकाल लिया। महिला ने कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली थी। मृतका के शव को निकालने के दौरान एसडीएम जोगेंद्र सिंह व सीओ निहाल सिंह, थानाधिकारी मदनलाल मीना मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार गांव बल्लभगढ़ निवासी महिला हेमा पत्नी मेघ सिंह गुर्जर के कुएं में कूदने की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना दी। जिस पर एसडीआरएफ व सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और चार घंटे की मशक्कत के बाद शव को रात में निकाला जा सका। पुलिस ने गुरुवार को मृतका का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।

Home / Bharatpur / घर-घर जांच हुई तो चोरी की पकड़ी 8 बाइक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो