scriptनिजीकरण के खिलाफ बोरिया गेट चौक पर उतरे बीएसपी कर्मचारी | BSP News | Patrika News
भिलाई

निजीकरण के खिलाफ बोरिया गेट चौक पर उतरे बीएसपी कर्मचारी

भिलाई इस्पात संयंत्र के बोरिया गेट में बीडब्ल्यू यूनियन ने निजीकरण के खिलाफ शुक्रवार की सुबह प्रदर्शन किया।

भिलाईJul 26, 2019 / 12:34 pm

Abdul Salam

भिलाई .भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों ने शुक्रवार की सुबह बीएसपी वर्कर्स यूनियन के नेतृत्व में निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस मौके पर अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने कहा कि निजी करण किसी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा इसका जमकर विरोध किया जाएगा। इसके खिलाफ में बीडब्ल्यू सड़क पर उतर चुकी है। यूनियन के केन्द्रीय कार्यालय प्रभारी उपमहासचिव शिवबहादुर सिंह ने इस मौके पर कहा कि जैसे जैसे यूनियन चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है लगातार भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारी बी एस पी वर्कर्स यूनियन से जुड़ते जा रहे हैं । सिंह ने बताया कि अभी तक लगभग 160 सदस्यों ने बी एस पी वर्कर्स यूनियन के सक्रिय सदस्य बन चुके हैं । उन्होंने बताया कि आज हेमंत कुमार आडिल (प्लेटमील), जुगलकिशोर देवांगन (एस एम एस-2), मोहम्मद जलालुद्दीन (फाउंड्री शॉप), कौशिल्या साहू (मेडिकल, सेक्टर 1) ने बी एस पी वर्कर्स यूनियन में शामिल हुए हैं। यूनियन के अध्यक्ष उज्ज वल दत्ता ने इन सभी कर्मचारियों को यूनियन की सक्रिय सदस्यता देते हुए कहा कि प्लांट में सब तरफ एक ही यूनियन के चुनाव चिन्ह की चर्चा है । उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को अपनी सुरक्षा के लिए प्लांट के अंदर कार्य के दौरान सेफ्टी हेलमेट पहनने की आदत में है । इसलिए सभी का रूझान अपने सुरक्षा का साथी सेफ्टी हेल्मेट की तरफ ही है । इस बार के चुनाव में जिस प्रकार से कर्मचारियों का समर्थन मिल रहा है बी एस पी वर्कर्स यूनियन निश्चित तौर पर प्रतिनिधि यूनियन बनने जा रही है । इस मौके पर प्रमुख रूप से सुरेश चंद, सुरेश सिंह, एम विजय कुमार, महासचिव खूबचंद वर्मा, टी दिलेश्वर राव,सी नरसिंह राव, बी जोगराव, अभिषेक सिंह, प्रदीप सिंह, राजकुमार सिंह, नरेन्द्र कुमार साहू, रामसाय साहू, अभिलाष कुमार, लुमेश कुमार, वेंकट, पन्नालाल मौजूद थे।

Home / Bhilai / निजीकरण के खिलाफ बोरिया गेट चौक पर उतरे बीएसपी कर्मचारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो