scriptउच्च शिक्षा विभाग का खतरनाक कारनामा, रिटायर्ड हो चुकी प्रोफेसर का कर दिया तबादला | CG Higher Education Department transfer list | Patrika News
भिलाई

उच्च शिक्षा विभाग का खतरनाक कारनामा, रिटायर्ड हो चुकी प्रोफेसर का कर दिया तबादला

सवाल भी खड़े हुए कि 8 महीने पहले रिटायर हो चुकी प्रोफेसर का डाटा विभाग ने अब तक अपग्रेड नहीं किया है। आदेश उच्च शिक्षा विभाग के अपर सचिव दुर्गा देवांगन ने जारी किया।

भिलाईOct 09, 2018 / 11:38 am

Dakshi Sahu

patrika

उच्च शिक्षा विभाग का खतरनाक कारनामा, रिटायर्ड हो चुकी प्रोफेसर का कर दिया तबादला

भिलाई. उच्च शिक्षा विभाग ने एक रिटायर्ड प्रोफेसर के नाम का ट्रांसफर ऑर्डर जारी कर सबको चौका दिया है। सोमवार को विभाग ने 125 प्राध्यापक और सहायक प्राध्यापकों को इधर से उधर किया।

दबी जुबान जमकर उड़ी खिल्ली
इसमें साइंस कॉलेज में हिंदी विषय की प्रोफेसर रहीं डॉ. शीला अग्रवाल का स्थानांतरण शा. नवीन महाविद्यालय परपोड़ी किया गया, जबकि उनकी सेवा 31 मार्च को ही समाप्त हो चुकी है। स्थानांतरण आदेश के बाद विभाग की दबी जुबान में जमकर खिल्ली उड़ी।
सवाल भी खड़े हुए कि 8 महीने पहले रिटायर हो चुकी प्रोफेसर का डाटा विभाग ने अब तक अपग्रेड नहीं किया है। आदेश उच्च शिक्षा विभाग के अपर सचिव दुर्गा देवांगन ने जारी किया।
दुर्ग जिले से एक भी प्रभावित नहीं
रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ. शीला अग्रवाल के मामले को छोड़ दिया जाए तो इन १२५ प्रोफेसरों की स्थानांतरण सूची में दुर्ग जिले से एक भी प्राध्यापक या सहायक प्राध्यापक प्रभावित नहीं हुआ है। इससे कुछ दिन पहले भी विभाग ने स्थानांतरण जारी किया था, जिसमें ३ सहायक प्राध्यापक शामिल थे।
आदेश पर लगाई मुहर
नई जारी सूची में संभाग स्तर पर सबसे अधिक तबादले राजनांदगांव और बालोद जिले के प्रोफेसरों के किए गए हैं। अधिकतर को ३० नए शासकीय नवीन महाविद्यालयों में ही पदस्थापना दी गई है। आचार-संहिता लागू होने के ठीक पहले ५ अक्टूबर को तबादले के आदेश पर विभाग ने मुहर लगाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो