scriptBreaking: इस तेज तर्रार IAS अधिकारी को मिली भिलाई निगम की कमान, CM के क्षेत्र में काम करना बड़ी चुनौती | Chhattisgarh government transferred four IAS officers | Patrika News
भिलाई

Breaking: इस तेज तर्रार IAS अधिकारी को मिली भिलाई निगम की कमान, CM के क्षेत्र में काम करना बड़ी चुनौती

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी नगर पालिक निगम भिलाई (Nagar nigam Bhilai)के नए आयुक्त होंगे। राज्य सरकार ने सोमवार को चार आईएएस (IAS) अधिकारियों का तबादला सूची जारी किया है। (Bhilai news)

भिलाईJul 29, 2019 / 04:52 pm

Dakshi Sahu

bhilai nigam

Breaking: इस तेज तर्रार IAS अधिकारी को मिली भिलाई निगम की कमान, CM के क्षेत्र में काम करना बड़ी चुनौती

भिलाई. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी नगर पालिक निगम भिलाई (Nagar nigam Bhilai) के नए आयुक्त होंगे। राज्य सरकार ने सोमवार को चार आईएएस (IAS) अधिकारियों का तबादला (transfer) सूची जारी किया है। जिसमें भिलाई निगम के आयुक्त की जिम्मेदारी ऋतुराज रघुवंशी को दी है। बता दें कि भिलाई निगम में वर्तमान में एसके सुंदरानी निगम आयुक्त हैं। तबादला सूची में उनकी पदस्थापना को लेकर उल्लेख नहीं है। रघुवंशी जिला पंचायत महासमुंद के सीईओ हैं। वे भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2014 बैच के अधिकारी हैं।
चार आईएएस (IAS) अधिकारियों के तबादला में ये शामिल
सोमवार को राज्य सरकार ने जिन चार अधिकारियों का तबादला किया है उनमें बिपिन मांझी को प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी, वित्त एवं विकास निगम तथा वक्फ सर्वे आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। वहीं जीवन किशोर ध्रुव को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, महासमुंद के पद पर पदस्थापित किया गया है जबकि ऋतुराज रघुवंशी को अस्थाई रुप से नगर पालिका निगम भिलाई का आयुक्त बनाया गया है। वहीं राहुल देव को अस्थाई रूप से कोरबा नगर पालिक निगम का आयुक्त बनाया गया है।
Chhattisgarh Bhilai से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Hindi News/ Bhilai / Breaking: इस तेज तर्रार IAS अधिकारी को मिली भिलाई निगम की कमान, CM के क्षेत्र में काम करना बड़ी चुनौती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो