13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

अलवर शहर में अनाधिकृत रूप से चल रहे ई रिक्शा, अभी तक 150 से अधिक  जब्त

अलवर परिवहन विभाग तथा जिला कलक्टर अलवर के निर्देश पर संयुक्त रूप से अलवर शहर में अनाधिकृत रूप से ई-रिक्शा के संचालन पर सघन चेकिंग अभियान जारी है। जिसके चलते परिवहन निरीक्षक राम खिलाड़ी वर्मा के निर्देशन में अभी तक 50 ई रिक्शा जो मौके पर बगैर लाइसेंस के चलाते हुए और जिसके नाम ई […]

Google source verification

अलवर परिवहन विभाग तथा जिला कलक्टर अलवर के निर्देश पर संयुक्त रूप से अलवर शहर में अनाधिकृत रूप से ई-रिक्शा के संचालन पर सघन चेकिंग अभियान जारी है। जिसके चलते परिवहन निरीक्षक राम खिलाड़ी वर्मा के निर्देशन में अभी तक 50 ई रिक्शा जो मौके पर बगैर लाइसेंस के चलाते हुए और जिसके नाम ई रिक्शा है उसके द्वारा ई रिक्शा नहीं चलाने को लेकर यह 50 रिक्शे जब्त किए गए हैं।

अलवर शहर में बहुत से धनवान लोगों ने ई-रिक्शा खरीद कर किराए पर चला रखे हैं। जो गैरकानूनी है। ऐसे में गरीब लोग जो स्वरोजगार से जुड़ना चाह रहे हैं उनके ऊपर कुठाराघात है। जिसकी बार-बार शिकायत मिलने और सरकार के संज्ञान में आने पर यह सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। जिसमें परिवहन विभाग नगर निगम तथा यातायात पुलिस की ओर से यह कार्रवाई अलवर शहर में जारी है।

जहां अभी तक डेढ़ सौ से अधिक ई रिक्शा जप्त किए हैं। जिसमें चालक के पास लाइसेंस का नहीं होना, इंश्योरेंस नहीं होना, तथा पंजीयन और लाइसेंस में अंतर पाए जाने पर यह जप्त किए गए हैं। परिवहन निरीक्षक राम खिलाड़ी वर्मा का कहना है यह सघन अभियान अभी और जारी रहेगा। उन्होंने बताया सरकार की बेरोजगारों के लिए स्वरोजगार योजना को धनी लोगों ने फ्लॉप कर दिया। आने वाले समय में बेरोजगारों को रोजगार मिले तथा अलवर शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त हो। इसके लिए जिला कलक्टर अलवर परिवहन विभाग तथा सरकार के निर्देश के अनुसार यह कार्रवाई शुरू की गई है। इसमें गलत तरीके से ई रिक्शा चलाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है।