scriptइस विश्वविद्यालय में छत्तीसगढ़ी कविता, कहानी एवं पेंटिंग दिलाएंगे बड़े पुरस्कार, छात्र-छात्राएं ले सकते हैं हिस्सा | Chhattisgarhi poetry, story and painting will get big prizes in this university, students can participate | Patrika News
भिलाई

इस विश्वविद्यालय में छत्तीसगढ़ी कविता, कहानी एवं पेंटिंग दिलाएंगे बड़े पुरस्कार, छात्र-छात्राएं ले सकते हैं हिस्सा

CG News: जानकारी अप्राप्त होने की स्थिति में प्रविष्टि अस्वीकार कर दी जाएगी। प्रतियोगिता का निर्णय कुलपति द्वारा गठित उच्च स्तरीय निर्णायक समिति द्वारा किया जाएगा। कुलपति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

भिलाईMay 08, 2024 / 04:46 pm

Shrishti Singh

Hemchand Yadav University

Chhattisgarh News: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में स्थापित आचार्य नरेन्द्र देव वर्मा शोधपीठ के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ी कविता, छत्तीसगढ़ी लघु कहानी एवं छत्तीसगढ़ के दर्शनीय स्थल पर आधारित अखिल भारतीय चित्रकारी प्रतियोगिता कराई जा रही है। इसमें भारत का कोई भी नागरिक, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, स्कूल के 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं। उम्र की भी कोई सीमा नहीं है। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव एवं डीसीडीसी डॉ. प्रीता लाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ी भाषा को सम्मान देने और उसे आगे बढ़ाने के उद्देश्य से यह अखिल भारतीय स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जल्द होगा जारी, बच्चों की बढ़ी चिंता, इस तरह से परिजन बढ़ाएं उनका हौसला

कुलपति ने ली बैठक


इस प्रतियोगिता को लेकर हेमचंद विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा ने अधिकारियों की बैठक ली। छत्तीसगढ़ी कविता, छत्तीसगढ़ी कहानी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में तीनों वर्गों में 5-5 नगद पुरस्कार दिए जाएंगे। विजेताओं को 15 पुरस्कार दिए जाएंगे। तीनों ही प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिभागियों को मौलिक स्वरचित रचना, पेंटिंग ही विश्वविद्यालय के ईमेल dcdc@durguniversity.ac.in पर 10 जून तक कंप्यूटर पर टाइप कराकर भेजनी होगी।

छंद का रखना होगा ख्याल


पेंटिंग की हार्ड एवं सॉफ्ट दोनों कॉपी विश्वविद्यालय में कक्ष क्रमांक 5 में 10 जून तक जमा करना अनिवार्य होगा। सभी प्रतिभागियों को अपनी प्रविष्टि की मौलिकता एवं स्वनिर्मित होने का प्रमाण पत्र भी जमा करना अनिवार्य होगा। हस्तलिखित प्रविष्टियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। छत्तीसगढ़ी कहानी एवं कविता कम्प्यूटर पर टाइप की हुई कृतिदेव फांट साइज 16 में जमा करना होगा। छत्तीसगढ़ी मौलिक कविता न्यूनतम 4 और अधिकतम 6 छंद होना चाहिए। इससे भिन्न होने पर प्रविष्टि निरस्त कर दी जाएगी। छत्तीसगढ़ी स्वरचित कहानी प्रतियोगिता में प्रतिभागी अधिकतम एक हजार शब्द या चार ए-4 साइज पेज की चार पृष्ठ में रचना भेज सकता है। इससे अधिक होने पर प्रविष्टि अस्वीकार कर दी जाएगी। पेंटिंग बनाने के लिए किसी भी माध्यम का उपयोग किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

हत्या या आत्महत्या! कमरे में इस हाल में मिली महिला की लाश, मायके वालों ने लगाया ये गंभीर आरोप

किसी पर टिप्पणी प्रतिबंधित


प्रतियोगिता के नियमानुसार छत्तीसगढ़ी कविता एवं कहानी में किसी भी व्यक्ति विशेष, राजनीतिक दल, सम्प्रदाय, धर्म, संस्थान पर कोई भी टिप्पणी का समावेश नहीं होना चाहिए। पूर्ण रूप से स्वस्थ, सामाजिक समरसता, सौहाद्र्र स्थापित कराने और छत्तीसगढ़ी भाषा को आगे बढ़ाना इस प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य है। प्रतिभागी अपना सम्पूर्ण विवरण जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, कार्यरत संस्था का नाम आदि की जानकारी प्रविष्टि में उल्लेख करना अनिवार्य है। जानकारी अप्राप्त होने की स्थिति में प्रविष्टि अस्वीकार कर दी जाएगी। प्रतियोगिता का निर्णय कुलपति द्वारा गठित उच्च स्तरीय निर्णायक समिति द्वारा किया जाएगा। कुलपति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

Hindi News/ Bhilai / इस विश्वविद्यालय में छत्तीसगढ़ी कविता, कहानी एवं पेंटिंग दिलाएंगे बड़े पुरस्कार, छात्र-छात्राएं ले सकते हैं हिस्सा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो