script42 फीट ऊंचे पोल पर चढ़कर मेंटनेंस कर रहा था, अचानक हुई स्पार्किंग और जिंदगी गवा बैठा लाइनमैन | Death of an employee doing maintenance due to electric pole | Patrika News
भिलाई

42 फीट ऊंचे पोल पर चढ़कर मेंटनेंस कर रहा था, अचानक हुई स्पार्किंग और जिंदगी गवा बैठा लाइनमैन

ईडी दुर्ग रीजन ने बताया कि दो दु:खद घटना हो गई। विभागीय कर्मचारी पोल पर चढ़ा था। पैर फिसलने से नीचे गिर गया। सिर नाली पर पड़ा, जिससे ब्रेन हैमरेज हो गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। (Bhilai news)

भिलाईAug 24, 2019 / 12:04 pm

Dakshi Sahu

42 फीट ऊंचे पोल पर चढ़कर मेंटनेंस कर रहा था, अचानक हुई स्पार्किंग और जिंदगी गवा बैठा लाइनमैन

42 फीट ऊंचे पोल पर चढ़कर मेंटनेंस कर रहा था, अचानक हुई स्पार्किंग और जिंदगी गवा बैठा लाइनमैन

भिलाई. सुपेला वितरण केंद्र में कंपोजिट लाइन 11 केवी और एलटी लाइन के डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स को सुधारने लाइनमैन बिरेश्वर ठाकुर 42 फीट पोल पर चढ़ा था। कार्य के दौरान Disk बॉक्स में अचानक स्पार्किंग हुई। इंसुलेटर और चिंगारी उसके सिर पर पड़ी। बिरेश्वर पोल से गिर गया। उसका सिर कांक्रीट की नाली के कोर से जा टकराया और उसकी मौत हो गई। बिरेश्वर बिना पीवीसी शूज पहने पोल पर चढ़ा था। हेलमेट भी नहीं लगाया था। (Bhilai news)
हादसा हो गया
घटना शुक्रवार को दोपहर बाद 3.15 बजे वैशाली नगर आंध्रा होटल के पास की है। एई केवी मैथ्यू ने बताया कि पानी गिरने से लाइन बार-बार बंद हो जाती थी। उपभोक्ता की सर्विस शार्ट हो रही थी। शिकायत पर कोहका निवासी लाइनमैन बिरेश्वर ठाकुर, परिचालक सत्यनारायण केवट और डिकेंद्र साहू मेटेंनेस करने पहुंचे थे। बिरेश्वर मरम्मत कर रहा था। लाइन बंद थी। उसी दौरान गिर गया और यह हादसा हो गया। (Bhilai news)
बिना सेफ्टी ले रहे हैं कर्मियों से काम
लाइनमैन से काम तो लिया जा रहा है, लेकिन उनकी सुरक्षा का इंतजाम नहीं है। बिना हेलमेट, दस्ताना, जूता, हैंड ग्लब्ज के पोल पर चढ़कर काम कर रहे हैं। विभाग खुद अपने कर्मियों की सुरक्षा की अनदेखी कर रहा है। अब तक दुर्घटना में कइयों का परिवार बेसहारा हो चुका है।
दु:खद घटना
ईडी दुर्ग रीजन ने बताया कि दो दु:खद घटना हो गई। विभागीय कर्मचारी पोल पर चढ़ा था। पैर फिसलने से नीचे गिर गया। सिर नाली पर पड़ा, जिससे ब्रेन हैमरेज हो गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुरक्षा की दृष्टि से बार-बार हेलमेट और सेफ्टी बेल्ट लगाने बोला जाता है, लेकिन कहीं न कहीं लापरवाही हो जाती है। बेमेतरा में स्पार्किंग की चपेट में आने से एक लाइन इंस्पेक्टर की मौत हो गई।
Chhattisgarh Bhilai से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Bhilai / 42 फीट ऊंचे पोल पर चढ़कर मेंटनेंस कर रहा था, अचानक हुई स्पार्किंग और जिंदगी गवा बैठा लाइनमैन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो