scriptPM प्रधानमंत्री मोदी ने चरोदा छात्रा रश्मित के प्रोजेक्ट को सराहा, लौटने पर हुआ स्वागत | Prime Minister Modi appreciated the project of Charoda student Rashmit | Patrika News
भिलाई

PM प्रधानमंत्री मोदी ने चरोदा छात्रा रश्मित के प्रोजेक्ट को सराहा, लौटने पर हुआ स्वागत

स्वागत करने वालों में जनप्रतिनिधि भी शामिल,

भिलाईJan 29, 2023 / 09:01 pm

Abdul Salam

प्रधानमंत्री मोदी ने चरोदा छात्रा रश्मित के प्रोजेक्ट को सराहा, लौटने पर हुआ स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी ने चरोदा छात्रा रश्मित के प्रोजेक्ट को सराहा, लौटने पर हुआ स्वागत

भिलाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रेल नगरी चरोदा की स्कूली छात्रा रश्मित कौर रुबरु हुई। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में रश्मित को प्रधानमंत्री से प्रत्यक्ष मुलाकात का मौका मिला। इस दौरान प्रधानमंत्री ने रश्मित से बात करते हुए हौसला अफजाई की। रविवार को दिल्ली से लौटने पर चरोदा के बस स्टैंड में रश्मित का स्वागत किया गया। इस मौके पर जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

यह था प्रोजेक्ट
केवी बीएमवाई चरोदा भिलाई में दसवीं की छात्रा रश्मित कौर ने विज्ञान परियोजना सिटी ट्रेश स्कीमर का चयन परीक्षा पे चर्चा 2023 के लिए राष्ट्रीय स्तर पर हुआ। सिटी ट्रेश स्कीमर के आविष्कार का उद्देश्य शहरों के जलमार्गों में तैरने वाले ठोस अपशिष्ट पदार्थों को एकत्र कर निस्तारण करने के लिए बनाया गया है। यह परियोजना विशेष रूप से तैरते हुए मलबे को उठाने के लिए बनाए है। परीक्षा पे चर्चा 2023 कार्यक्रम में 27 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से किया गया। इसमें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रश्मित के इस परियोजना को काफी सराहा।

स्वागत करने वालों में यह रहे शामिल
नई दिल्ली से रविवार को लौटने पर रश्मी कौर का स्वागत करने वालों में भाजपा के मंडल अध्यक्ष दिलीप पटेल, पार्षद चंद्र प्रकाश पाण्डेय, सांसद प्रतिनिधि विपिन चंद्राकर, चरोदा मंडल महामंत्री जी रामा रेड्डी, खिलावन वर्मा, सुब्रत दास गुप्ता, ए. गौरी शंकर, सुशील यादव, परमजीत सिंह, वरुण यादव, बीडी सिंह, प्रसून बनर्जी, पिंकी सिंह, सेमी, छात्रा के पिता गुरदयाल सिंह व माता सिमरन कौर मौजूद थे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8hocqs

Hindi News/ Bhilai / PM प्रधानमंत्री मोदी ने चरोदा छात्रा रश्मित के प्रोजेक्ट को सराहा, लौटने पर हुआ स्वागत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो