scriptबागी प्रत्याशी ने पोस्टर में लगाए कांग्रेस नेताओं और मंत्रियों के फोटो, मचा बवाल, सफाई देते कांग्रेस के छूट रहे पसीने | Rebel candidate put photos of Congress leaders and ministers in poster | Patrika News
भिलाई

बागी प्रत्याशी ने पोस्टर में लगाए कांग्रेस नेताओं और मंत्रियों के फोटो, मचा बवाल, सफाई देते कांग्रेस के छूट रहे पसीने

बालोद जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 से कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य सविता कल्याणी ने अपने चुनावी फ्लैक्स में कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारी सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के फोटो वाले बैनर पर बवाल मच गया है।

भिलाईJan 20, 2020 / 10:38 pm

Satya Narayan Shukla

बागी प्रत्याशी ने पोस्टर में लगाए कांग्रेस नेताओं और मंत्रियों के फोटो, मचा बवाल, सफाई देते कांग्रेस के छूट रहे पसीने, इध्र जोगी बोले: छगेश बघेल के राज में बच्चे भी पी रहे शराब

बागी प्रत्याशी ने पोस्टर में लगाए कांग्रेस नेताओं और मंत्रियों के फोटो, मचा बवाल, सफाई देते कांग्रेस के छूट रहे पसीने, इध्र जोगी बोले: छगेश बघेल के राज में बच्चे भी पी रहे शराब

बालोद@Patrika.त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथि नजदीक आते ही अब चुनाव प्रचार प्रसार भी तेज हो गई है। भाजपा कांग्रेस सहित राजनीति पार्टी से बागी होकर चुनाव लड़ रहे बागियो ने चुनाव प्रचार का विशेष तरीका भी अपना रहे है। बालोद जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 से कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य सविता कल्याणी ने अपने चुनावी फ्लैक्स में कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारी सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के फोटो वाले बैनर पर बवाल मच गया है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष कृष्णा दुबे ने नाराजगी जाहिर की और जल्द ही पार्टी द्वारा कार्रवाई की भी बात कही है।
मतदाताओं को कर रहा गुमराह
जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष कृष्णा दुबे ने कहा सविता कल्याणी कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी नहीं है। वे लोगों व जनता को गुमराह कर चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता उनकी बहकावे में नहीं आने वाली है। कांग्रेस ने क्षेत्र क्रमांक 9 से जिला पंचायत सदस्य के लिए पूर्णिमा सोनकर को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।
Read more : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जमीन विवाद का नोटिस जारी करने वाले निलंबित आइपीएस अब खुद आए घेरे में, सीजी पुलिस का दिल्ली में डेरा

कांग्रेस से पूर्व में रह चुकी है जिला पंचायत सदस्य
सविता कल्याणी पूर्व में कांग्रेस से जिला पंचायत सदस्य रह चुकी है। इसबार पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो वे कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय मैदान में है। सविता कल्याणी द्वारा चुनाव प्रचार में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं व प्रदेश के मंत्रियों के फोटो लगाने पर कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी पूर्णिमा सोनकर सहित पार्टी में विचित्र स्थिति निर्मिथ हो गई है। जनता उसे कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी भी मान रही है जिससे पार्टी को सफाई देने में मशक्कत करनी पड़ रही है। पार्टी ने जल्द ही उचित कार्रवाई की बात कही है।
इधर जोगी बोले: ठगेश बघेल के राज में बच्चे भी पी रहे शराब
बालोद. पंचायत चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी प्रचार तेज कर दी है। सोमवार को जनता कांग्रेस के अजीत जोगी गुंडरदेही विधानसभा के आखिरी में बसे ग्राम तमोरा पहुंचे। उन्होंने पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी विमला आनंद के पक्ष में वोट मांगा। इस साल जिले में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पहली सभा थी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावी सभा में मंच से छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा।
Read more : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

पूछा : भौंरा और गेड़ी चलाने से कैसे होगा विकास?
अजीत जोगी ने कहा भौंरा व गेड़ी चलाने से छतीसगढ़ का विकास नहीं होता। उन्होंने मुख्यमंत्री को ठगेश बघेल का नाम देते हुए कहा कि 13 महीनों में उन्होंने लोगों को ठगा हैं। 2500 की जगह किसानों को धान का मूल्य 1800 दे रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में शराबबंदी तो नहीं हुई अलबत्ता बच्चे भी शराब पीना सीख गए हैं।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Bhilai / बागी प्रत्याशी ने पोस्टर में लगाए कांग्रेस नेताओं और मंत्रियों के फोटो, मचा बवाल, सफाई देते कांग्रेस के छूट रहे पसीने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो