scriptकोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर 300 से ज्यादा स्टूडेंट्स पहुंचे थे होली मनाने, निगम और पुलिस ने छापा मारकर होटल किया सील | The corporation sealed the hotel that organized the Holi meet | Patrika News
भिलाई

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर 300 से ज्यादा स्टूडेंट्स पहुंचे थे होली मनाने, निगम और पुलिस ने छापा मारकर होटल किया सील

सूर्या मॉल से स्मृति नगर जाने वाले रास्ते पर होटल अजंता पैलेस है। यहां पर होली मिलन समारोह रखा था और स्टूडेंट्स के लिए बकायदा पास जारी किया था।

भिलाईMar 22, 2021 / 11:27 am

Dakshi Sahu

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर 300 से ज्यादा स्टूडेंट्स पहुंचे थे होली मनाने, निगम और पुलिस ने छापा मारकर होटल किया सील

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर 300 से ज्यादा स्टूडेंट्स पहुंचे थे होली मनाने, निगम और पुलिस ने छापा मारकर होटल किया सील

भिलाई. कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन को लेकर भिलाई नगर निगम ने सबसे बड़ी और पहली कार्रवाई है। स्मृति नगर के होटल अजंता पैलेस में होली मिलन समारोह के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ जमा हो रही थी। रविवार को इसकी भनक जैसे ही निगम प्रशासन को लगी फौरन जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि मौके पर पहुंच गए। स्मृति नगर थाने को भी इसकी सूचना दी गई। चौकी प्रभारी जेएस शांडिल्य अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और होली मिलन समारोह को बंद कराकर जुटे सभी लोगों को घर लौटाया। होटल को भी सील कर दिया गया।
तीन सौ स्टूडेंट्स कर चुके थे प्रवेश
सूर्या मॉल से स्मृति नगर जाने वाले रास्ते पर होटल अजंता पैलेस है। यहां पर होली मिलन समारोह रखा था और स्टूडेंट्स के लिए बकायदा पास जारी किया था। दोपहर 12 बजे स्टूडेंट्स लाइन लगाकर भीतर प्रवेश के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। निगम एवं पुलिस प्रशासन की टीम जब पहुंची तो लगभग 300 स्टूडेंट्स भीतर प्रवेश कर चुके थे। कैंपस के भीतर डीजे, पानी की बौछार, स्टॉल आदि का इंतजाम आयोजक कलर वाइब के द्वारा किया गया था। जबकि कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सार्वजनिक कार्यक्रम प्रतिबंधित होने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम के लिए किसी प्रकार की अनुमति भी नहीं ली गई थी।
कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर 300 से ज्यादा स्टूडेंट्स पहुंचे थे होली मनाने, निगम और पुलिस ने छापा मारकर होटल किया सील
मास्क नहीं लगाने वाले 517 लोगों पर 45,250 रुपए जुर्माना
भिलाई नगर पालिक निगम ने रविवार को सुपेला संडे मार्केट में दुकानदारों का मार्केट में ऑन स्पॉट कोविड जांच करवाया। साथ ही बिना मास्क के खरीदारी करने पहुंचे 517 लोगों से 45,250 रुपए जुर्माना भी वसूल किया गया। सुपेला मार्केट में रविवार के दिन बाजार में काफी भीड़ जुटती है। इसको देखते हुए निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने एवं कैंप लगाकर ऑन स्पॉट दुकानदारों का कोविड जांच कराने कहा था। उपायुक्त अशोक द्विवेदी के नेतृत्व में मार्केट में मास्क नहीं लगाने वालों पर चालानी कार्रवाई की गई। इसके साथ ही गुरुद्वारा के पास स्वास्थ्य विभाग व निगम ने संयुक्त रूप से कोविड जांच कैंप लगाया। 110 व्यापारियों का कोरोना टेस्ट किया गया।

Home / Bhilai / कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर 300 से ज्यादा स्टूडेंट्स पहुंचे थे होली मनाने, निगम और पुलिस ने छापा मारकर होटल किया सील

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो