भीलवाड़ा जिले में शनिवार तड़के से ही तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। लगातार हो रही बारिश से बनास नदी तेज बहाव से बहने लगी है। भीलवाड़ा शहर में सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक 175 एमएम बारिश दर्ज की गई। यानी शहर में 7 इंच बारिश रिकार्ड की गई है। तेज बारिश में सड़कें दरिया बन गईं। पुराने भीलवाड़ा सहित शहर के निचले हिस्सों में पानी भर गया। रोडवेज बस स्टैंड के सामने गड्ढे में गाड़ी फंस गईं। सांगानेरी गेट के पास एक बाइक नाले में बह गई। इसके अलावा जिले भर में तेज बारिश का दौर रहा। जल संसाधान विभाग के अनुसार भीलवाड़ा में 175 एमएम, मांडलगढ़ 130 एमएम, हमीरगढ़ 125, कोटड़ी 111, बनेड़ा 101 एमएम तथा कारोईकलां 89 एमएम बारिश दर्ज की गई। बारिश के चलते बांधों व तालाबों में भी पानी की आवक हुई है। जैतपुरा बांध में 5 इंच व मेजा बांध में 2 इंच, उम्मेदसागर बांध में डेढ इंच बारिश दर्ज की गई।
Published on:
21 Jun 2025 10:04 pm