scriptआरती की मां बोली, एसपी चन्द्रा हमारे लिए दुर्गा से कम नहीं | Aarti's mother said, SP Chandra is no less than Durga for us | Patrika News
भीलवाड़ा

आरती की मां बोली, एसपी चन्द्रा हमारे लिए दुर्गा से कम नहीं

मां, मेरी लाड़ली को लौटा दोए नहीं तो उसके विरह में मेरी जान ही निकल जाएगी। माता बंक्यारानी के कदमों में गिर कर गिडगिडाई और उन्हें मदद के लिए पुकारा। लेकिन बेटी का इंतजार बढ़ता गयाए उसकी याद में पल-पल भारी लग रहे थे, एक-एक दिन बरस के समान थे। जुबान पर माता और बेटी का नाम ही था। मां ने आखिर मातारानी (नवरात्र) के दिन तड़के सुन ली। बेटी आरती के सकुशल जयपुर में मुक्त करा लेने की खबर पुलिस टीम ने दी तो खुशी में पगला उठी। Aarti’s mother said, SP Chandra is no less than Durga for us

भीलवाड़ाOct 18, 2020 / 12:23 pm

Narendra Kumar Verma

Aarti's mother said, SP Chandra is no less than Durga for us

Aarti’s mother said, SP Chandra is no less than Durga for us

आरती की मां बोली, एसपी चन्द्रा हमारे लिए दुर्गा से कम नहीं

भीलवाड़ा। मां, मेरी लाड़ली को लौटा दोए नहीं तो उसके विरह में मेरी जान ही निकल जाएगी। माता बंक्यारानी के कदमों में गिर कर गिडगिडाई और उन्हें मदद के लिए पुकारा। लेकिन बेटी का इंतजार बढ़ता गयाए उसकी याद में पल-पल भारी लग रहे थे, एक-एक दिन बरस के समान थे। जुबान पर माता और बेटी का नाम ही था। Aarti’s mother said, SP Chandra is no less than Durga for us
मां ने आखिर मातारानी (नवरात्र) के दिन तड़के सुन ली। शनिवार तड़के तीन बजे बेटी आरती के सकुशल जयपुर में मुक्त करा लेने की खबर पुलिस टीम ने दी तो खुशी में पगला उठी। मेरे पति अर्जुन नाथ की भी खुशी का ठिकाना नहीं था। यह कहना था आसीन्द के बागमाली एवं हाल भीलवाड़ा के बीलिया निवासी अर्जुन नाथ की पत्नी लीला देवी का। वो बताती है कि सूचना मिलते ही वो सभी सुबह शम्भूगढ़ थाने में पहुंचे। बेटी आरती को सुरक्षित देख कर खुशी से आंख भर आई और दौड़ कर उसे सीने से लगा लिया। वो बताती है कि माता के दरबार में क्रूर लोगों ने उसे बेटी को छीन लिया था। लेकिन माता ने ही नवरात्र के पहले दिन उसकी बेटी को लौटा दिया। लीला बताती है कि मातारानी ने हमारी सुनी, पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा उनके लिए दुर्गा से कम नहीं रही, उन्होंने जो मदद की उसे कभी नहीं भूल पाएंगे
यह थी विशेष टीम
विशेष टीम मेंं अजय सिंह, गुलाबपुरा डिप्टी, रामचन्द्र एसटी सेल डिप्टी, मनोज कुमार शाहपुरा एसएचओ, जसवंत सिंह बीगोद एसएचओ, सुशीला काठात आरपीएल, हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश चौधरी, ताराचंद, अनिरुद्ध सिंह, सुनील कुमार, नरपत सिंह, सत्यनारायण, महावीर सिंह, महेंद्र सिंह, चंद्रपाल सिंह,महेंद्र कुमार, प्रेमराज,जलील अहमद, लालाराम, सोहन लाल, पवन कुमार आदि टीम में शामिल थे

Home / Bhilwara / आरती की मां बोली, एसपी चन्द्रा हमारे लिए दुर्गा से कम नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो