
32 lecturers removed from 24 colleges, the rest will be removed by February
Bhilwara news : प्रदेश भर के महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को उस समय झटका लगा, जब विद्या संबल के तहत लगाए 2500 असिस्टेंट प्रोफेसर (सहायक आचार्य) हटा दिए गए। बाकी बचे भी फरवरी तक हटा दिए जाएंगे। हालांकि पाठ्यक्रम अभी पूरा नहीं हुआ। इससे पढ़ाई प्रभावित होना तय है। खास बात है कि अधिकांश कॉलेजों में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं जनवरी में प्रस्तावित है। तृतीय वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं भी मार्च में होगी। ऐसे में असिस्टेंट प्रोफेसर हटा दिए गए।
हर छह माह में हो रहे बेरोजगार
प्रदेश में 340 सोसायटी कॉलेजों में 2500 से अधिक सहायक आचार्य लगाए थे। सरकार हर साल अधिकतम छह माह के लिए नियुक्त करती है। ऐसा पांचवीं बार हुआ,जब बीच सत्र इन्हें हटाया है। बाद में आवेदन लेकर वापस लगाया जाता है। विद्या संबल से लगे सहायक आचार्यों का कहना है कि सरकार को एक साल के लिए कॉलेजों में नियुक्ति देनी चाहिए, ताकि पढ़ाई बाधित नहीं हो।
भीलवाड़ा जिले की स्थिति
जिले में 24 राजकीय महाविद्यालय हैं। कोटड़ी,शाहपुरा में नए कॉलेज खोले गए। जहाजपुर में कन्या महाविद्यालय खोला गया। इनमें 30—32 सहायक आचार्य है। उनका कार्यकाल दिसंबर में पूरा हो गया। इनकी अंतिम सूचना जनवरी के प्रथम सप्ताह में आएगी।
शिक्षकों की प्रमुख मांगें और सुझाव
अगले माह आएगी सूचना
विद्या संबल योजना में जिले के करीब 24 राजकीय महाविद्यालयों से 30 से 32 सहायक आचार्य को 24 सप्ताह के लिए सरकार लेती है। इनमें कितने सहायक आचार्य को हटाया है, इसकी सूचना अगले माह आएगी। अगर किसी महाविद्यालय में सिलेबस अधूरा है तो वहां कुछ सप्ताह उनका समय बढ़ाया जा सकता है।
- राजकुमार चतुर्वेदी, प्रिंसिपल एमएलवी कॉलेज भीलवाड़ा
Published on:
29 Dec 2024 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
