
Textile park will be expanded...Bhilwara will become a clean and green eco city
Bhilwara news : उपमुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री दीया कुमारी की ओर से पेश किए बजट में भीलवाड़ा टेक्सटाइल सेक्टर के लिए कोई खास घोषणा नहीं की है। बजट में टेक्सटाइल पार्क का विस्तार किए जाने का जिक्र किया है, लेकिन इसके लिए क्या करेंगे कोई उल्लेख नहीं है। उद्यमियों की प्रमुख मांगों में उद्योगों को बिजली की दरों में राहत की उम्मीद थी। यह भी सरकार पूरी नहीं कर पाई है।पीपलूंद, पंडेर व रेड़वास में नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाने की घोषणा हुई है। आसींद के मोड का निम्बाहेड़ा में पहले से घोषित सिरेमिक जोन के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ के सोनियाणा रीको इंडस्ट्रीयल एरिया में सिरेमिक पार्क एवं दिल्ली-मुम्बई इंडस्टि्यल कॉरिडोर के तहत फार्मा पार्क की स्थापना की घोषणा की है। इसके चलते भीलवाड़ा के उद्यमियों को निराशा हाथ लगी है। हमीरगढ़ हवाई पट्टी को हवाई जहाज उतारने के योग्य बनाया जाएगा। इसके लिए 10 करोड़ रुपए व्यय होंगे। केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी योजना की तर्ज पर भीलवाड़ा शहर को विकसित किया जाएगा। योजना में अगले तीन सालों में क्लीन एंड ग्रीन इको सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। इस पर 50 कराेड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
टेक्सटाइल सेक्टर को मामूली राहत
आरआईपीएस 2024 के तहत एमएसएमई इकाइयों की नई वृहद परिभाषा के अनुरुप लाभ दिए जाने एवं बड़े निवेशकों के अनुरुप एमएसएमई इकाइयों को विस्तारीकरण के लाभ दिए जाएंगे। आरआईपीएस-2024 एवं आरआईपीएस-2022 के तहत टर्नओवर लिंक इंसेटिंव की परिभाषा में टर्नऑवर में उद्योग के सब्सिडरी उद्योगों के टर्नऑवर को भी शामिल किया है। आरआईपीएस या अन्य उद्यम प्रोत्साहन योजना में निदेशक या उसके परिवार के सदस्य अन्य किसी कम्पनी में भी निदेशक होने पर दूसरी कम्पनी को योजना का लाभ लेने के लिए अधिकृत किया है। इसके अलावा फायर एनओसी प्राप्त करने की प्रक्रिया का सरलीकरण करने के साथ इसकी वैधता दो वर्ष की गई है। औद्योगिक विकास के लिए सिंगल विंडो का सुदृढीकरण करने के साथ 149 सेवाओं को ऑनलाइन जोड़ा गया है।
लॉजिस्टिक पॉलिसी
सरकार ने राजस्थान लॉजिस्टिक पॉलिसी-2025 लाने की घोषणा करने के साथ वेयरहाउस को इंडस्ट्री का दर्जा दिया जाएगा। एक फरवरी 2025 से पूर्व औद्योगिक क्षेत्रों में निर्मित वेयरहाउस को नियमित करने की घोषणा से जिले में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। इसके अलावा राजस्थान में अन्य राज्यों की तरह सर्विस सेक्टर के विकास के लिए ग्लोबल केपेब्लिटी सेंटर पॉलिसी लाने को प्रस्ताव किया है। इससे राज्य में आईटी सेक्टर एवं संबंधित अन्य सेक्टर का विकास होगा।
50 लाख तक की मांग माफ
वेट एमनेस्टी योजना के तहत 2017 के समय वेट से मुक्त की गई वस्तुओं पर एमनेस्टी के तहत 50 लाख तक की मांग को माफ कर दिया है। इससे भीलवाड़ा के दो दर्जन से अधिक कपड़ा व्यापारियों को राहत मिली है। 50 लाख से अधिक राशि पर ब्याज एवं पेनल्टी में शत-प्रतिशत की छूट दी गई है। इससे उद्योग एवं व्यापार से जुड़े व्यापारियों को कानूनी प्रक्रिया से राहत मिलेगी।
बजट में यह रखा प्रावधान
Updated on:
20 Feb 2025 10:45 am
Published on:
20 Feb 2025 10:43 am

बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
