scriptखाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: 280 किलो मावा बर्फी, 800 किलो रसगुल्ले समेत अन्य मिठाइयां जब्त | Big action of food department in bhilwara : Mawa and sweets seized | Patrika News
भीलवाड़ा

खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: 280 किलो मावा बर्फी, 800 किलो रसगुल्ले समेत अन्य मिठाइयां जब्त

बीकानेर से आने वाला मिलावटी मावा बर्फी सहित, रसगुल्ला, सोहन पपड़ी तथा चॉकलेट रोल और गिफ्ट पैक के काटूर्न चिकित्सा विभाग की टीम ( Food safety department investigation in bhilwara ) ने पकड़े हैं। ( bhilwara news )

भीलवाड़ाOct 22, 2019 / 07:55 pm

abdul bari

खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: 280 किलो मावा बर्फी, 800 किलो रसगुल्ले समेत अन्य मिठाइयां जब्त

खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: 280 किलो मावा बर्फी, 800 किलो रसगुल्ले समेत अन्य मिठाइयां जब्त

भीलवाड़ा.
बीकानेर से आने वाला मिलावटी मावा बर्फी सहित, रसगुल्ला, सोहन पपड़ी तथा चॉकलेट रोल और गिफ्ट पैक के काटूर्न चिकित्सा विभाग की टीम ( Food safety department investigation in bhilwara ) ने पकड़े हैं। यह सभी माल सर्किट हाउस के पास स्थित एक ट्रेवल्स बस से बीकानेर से भीलवाड़ा आया था। खाद्य विभाग की ओर से की गई इस कार्रवाई से ट्रेवल्स बस संचालकों में हड़कम्प मच गया।
मावा और मिठाइयां जब्त ( bhilwara news )

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुस्ताक खान ने बताया कि मंगलवार को बीकानेर से आईं मिठाईयों की जांच की गई तो कई मिठाईयों में गड़बड़ी पाई गई। जांच के दौरान प्रारम्भिक तौर पर मावा बर्फी में मिलावटी पाई गई। यह मावा बर्फी पैकेट में पैक थी। एक पैकेट में चार किलो मावा था। इसके करीब 7 कट्टों में 10-10 पैकेट भरे हुए थे। कुल 280 किलो मावा बर्फी थी। 41 पीपों में रसगुल्ले सहित अन्य मिठाई थी। इसका वजन करीब 800 किलोग्राम था। इसके अलावा सोहन पपड़ी के आठ काटुर्न थे। यह माल बीकानेर निवासी घनश्याम शर्मा नामक व्यक्ति का था। घनश्याम वर्तमान में भीलवाड़ा में रह रहा है।

सेम्पल जांच के लिए अजमेर भेजे गए

खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र राणावत ने बताया कि इस ट्रेवल्स में सोहन पपड़ी व सोहन पपड़ी के चॉकलेट रोल के काटुर्न आए थे। चॉकलेट रॉल को चेक किया तो वह गड़बड़ पाया गया। इसमें 300 पैकेट सोहन पपडी तथा 220 बॉक्स गिफ्ट पैक के थे। इसमें सभी मिठाई व बिस्कुट के पैकेट भरे हुए थे। इस माल की कीमत 1.50 लाख रुपए बताई गई है। इन सभी के सेम्पल लेकर जांच के लिए अजमेर भेजे गए हैं।

Home / Bhilwara / खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: 280 किलो मावा बर्फी, 800 किलो रसगुल्ले समेत अन्य मिठाइयां जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो