scriptबोर्ड बैठक 15 को: परिषद को नगर निगम बनाने व रात्रिकालीन सफाई का रखा जाएगा प्रस्ताव | Budget meeting of Bhilwara Municipal Council on 15th February | Patrika News
भीलवाड़ा

बोर्ड बैठक 15 को: परिषद को नगर निगम बनाने व रात्रिकालीन सफाई का रखा जाएगा प्रस्ताव

403.27 करोड़ का होगा बजट, 21 प्रस्ताव पर होगी चर्चा

भीलवाड़ाFeb 13, 2024 / 09:31 am

Suresh Jain

बोर्ड बैठक 15 को: परिषद को नगर निगम बनाने व रात्रिकालीन सफाई का रखा जाएगा प्रस्ताव

बोर्ड बैठक 15 को: परिषद को नगर निगम बनाने व रात्रिकालीन सफाई का रखा जाएगा प्रस्ताव

भीलवाड़ा नगर परिषद की साधारण सभा व बजट बैठक 15 फरवरी को सुबह 11.15 बजे परिषद सभागार में होगी। बैठक में 21 प्रस्ताव रखे जाने है। इसमें 403.27 करोड़ का प्रस्तावित बजट रखा जाएगा। इसमें अमृत योजना में 140 करोड़, 15वां वित्तीय आयोग से 30 करोड़, स्टेट ग्रांट से 22 करोड़, चुंगी भरण के 90 करोड़, नीलामी से 10, यूआईटी से 5, कर वसूली से 6 करोड़, किराया व अन्य से आय होना शामिल है। परिषद को नगर निगम बनाने व रात्रिकालीन सफाई का प्रस्ताव रखा जाएगा।

 

वर्ष 2023-24 का प्रस्तावित बजट
प्रस्तावित आय (राशि लाखों में)
प्रारम्भिक शेष- 6840.72 लाख रुपए
आय -33487.00 लाख रुपए
कुल योग- 40327.72 लाख रुपए

प्रस्तावित व्यय (राशि लाखों में)
व्यय -36593.40 लाख रुपए
अंतिम शेष – 3734.32 लाख रुपए
कुल योग- 40327.72 लाख रुपए

नगर निगम का प्रस्ताव
भीलवाड़ा की नगर परिषद राजस्थान की सबसे पुरानी नगर निकायों में से है। शहर की जनसंख्या पांच लाख से अधिक है। इसकी पहचान देश व विदेश में वस्त्रनगरी के नाम से है। शहर में विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए नगर निगम बनाने का प्रस्ताव रखा जाएगा।

जर्जर शौचालयों व महिला स्नानघर तोड़ेंगे
शहर में जर्जर हो चुके शौचालय व महिला स्नानघर तोड़े जाएंगे। इसमें सिंधुनगर पानी की टंकी के पास, हीरापुरी की बगीची अखाड़ा रोड, सांगानेरी गेट चौराहा बोहरा बस्ती, रावला चौक सांगानेर, पुर के बाईसी मोहल्लाव गणगोर घाट, वार्ड 34 स्थित महिला स्नानघर शामिल है।

रात्रिकालीन सफाई पर 2.50 करोड़ खर्च होंगे
शहर के मुख्य बाजारो में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था पर ढाई करोड़ खर्च होंगे। इसमें रेल्वे स्टेशन से कलक्ट्रेट, परशुराम सर्कल, रोडवेज बस स्टैण्ड, श्रीगेस्ट हाउस, रामद्वारा रोड, फतेह टावर, सिटी कोतवाली, गर्ल्स कॉलेज रोड से सरस्वती सर्कल, साबुन मार्ग से रेल्वे स्टेशन तक समेत कई क्षेत्र शामिल है। शहर में सफाई व्यवस्था के लिए 5 करोड़ के 5 वाहन क्रय होंगे।

यह भी रखेंगे प्रस्ताव
नगरीय विकास कर वसूली के लिए जयपुर की कम्पनी ने दस प्रतिशत की दर दी है। यह शहर की प्रोपर्टी का सर्वे कर टैक्स वसूल करेगी। इसके बदले वह 10 प्रतिशत राशि लेगी
पुराना भीलवाडा को अयोध्या नगर तथा भीमगंज थाने से सांगानेरी दरवाजे तक का नाम राम पथ रखा जाएगा
सिन्धी समाज को निशुल्क तथा राजपूत समाज को रियायती दर पर भूमि आवंटन
हरणी महादेव व शिवाजी उद्यान में एक-एक करोड़ का पैनोरमा बनाने
काइन हाउस के एक हिस्से में गोशाला संचालन के लिए रजिस्ट्रेशन कराएंगे ताकि अनुदान मिल सके
नंदीशाला के लिए जमीन आवंटन की मांग कलक्टर से की जाएगी
अधीक्षण अभियंता (सिविल) का पद स्वीकृत कराया जाएगा
अतिरिक्त प्रशासनिक व सहायक प्रशासनिक अधिकारी के 5-5 पद बढाएं जाएंगे

Hindi News/ Bhilwara / बोर्ड बैठक 15 को: परिषद को नगर निगम बनाने व रात्रिकालीन सफाई का रखा जाएगा प्रस्ताव

ट्रेंडिंग वीडियो