गाडिय़ा लुहार व बंजारा जाति को दाखिला एमबीसी में
कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने इस बार मोस्ट बैकवर्ड क्लास (एमबीसी) नाम से भी प्रवेश शुरू किया है

भीलवाड़ा।
कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने इस बार मोस्ट बैकवर्ड क्लास (एमबीसी) नाम से भी प्रवेश शुरू किया है। इसमें गाडिय़ा लुहार व बंजारा जाति को शामिल किया गया है। इधर, जिले की आठ सरकारी कॉलेजों में स्नातक में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 से 20 जून तक सिंगल साइन ऑन (एसएसओ) आईडी से भरे जा रहे हैं।
READ: राजस्थान के इस जिला अस्पताल में काम खून पेशाब की जांच का और चख रहा है भोजन
इससे आयुक्तालय सहित राज्य के सभी विभागों को जोड़ा है। सीबीएसई और आरबीएसई दोनों बोर्डों ने आयुक्तालय को १२वीं के विद्यार्थियों की अंकतालिकाओं को लिंक दिया है। जैसे ही विद्यार्थी एसएसओ आईडी में लिंक पर रोल नंबर और उत्तीर्ण वर्ष भरेंगे तो अंकतालिका अपलोड हो जाएगी। इसमें डिजिटल साइन और पासपोर्ट साइज का फोटो भी अपलोड रहेगा, जिससे आवेदन करने में आसानी रहेगी।
READ: बाइक से पांच हजार किलोमीटर की यात्रा कर देंगे फिट इंडिया का संदेश
एेसे करें आवेदन
निदेशालय की वेबसाइट खोलें। फिर डिपार्टमेंट ऑफ कॉलेज एजुकेशन पर एडमिशन पर क्लिक करें। ऑनलाइन प्रवेश का मैन्यु खुलेगा। फार्म सबमिट करते ही प्रवेशार्थी को उसके मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा आईडी नंबर मिलेगा। फार्म का प्रिंट ले सकते हैं। प्रवेशार्थी को फार्म की हार्ड कॉपी कॉलेज में जमा करानी होगी। फीस ई मित्र या नेट बैंकिंग से होगी।
आईडी बनाने के लिए
वेबसाइट को ओपन करते ही तीन कैटेगरी होगी। जिसे सलेक्ट करते ही विद्यार्थी का जीमेल अकाउंट मांगा जाएगा। मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड मिलेगा। इसे पूरा करते ही आईडी बनेगी। रजिस्ट्रेशन के बाद विद्यार्थी प्रोफाइल में अंकतालिका, प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, डिग्री व डिप्लोमा सहित अन्य सभी जरूरी जानकारी वाले दस्तावेज की स्कैन कॉपी पीडीएफ के रूप में अपलोड करें।
ये दस्तावेज होंगे जरूरी
पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो।
सादे कागज पर हस्ताक्षर।
10वीं-12वीं की अंकतालिका, रोल नंबर और उत्तीर्ण करने का वर्ष।
मोबाइल नंबर, ई मेल आईडी, आधार नंबर, वोटर आईडी।
बोनस अंक यदि चाहते है तो प्रमाणपत्र।
जाति संबंधी प्रमाणपत्र।
वार्षिक आय की जानकारी।
बैंक खाता है तो खाता संख्या, आईएफएससी कोड, शाखा का नाम सहित पूरी जानकारी।
आवेदन प्रक्रिया में अब
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 20 जून
सत्यापन की तिथि 23 जून
अंतरिम वरीयता-प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 26 जून
मूल प्रमाण पत्रों की जांच की आखिरी तिथि 2 जुलाई
शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 3 जुलाई
महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 5 जुलाई
अब पाइए अपने शहर ( Bhilwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज