scriptबाइक से पांच हजार किलोमीटर की यात्रा कर देंगे फिट इंडिया का संदेश | Fit India Campaign in bhilwara | Patrika News

बाइक से पांच हजार किलोमीटर की यात्रा कर देंगे फिट इंडिया का संदेश

locationभीलवाड़ाPublished: Jun 07, 2018 11:58:17 am

Submitted by:

tej narayan

भीलवाड़ा के बाइक राइडर्स का दल बुधवार को पांसल चौराहे स्थित राजस्थान पत्रिका कार्यालय से करगिल के लिए रवाना हुआ

Fit India Campaign in bhilwara

Fit India Campaign in bhilwara

भीलवाड़ा।

फिट इण्डिया कैंपेन के तहत भीलवाड़ा के बाइक राइडर्स का दल बुधवार को पांसल चौराहे स्थित राजस्थान पत्रिका कार्यालय से करगिल के लिए रवाना हुआ। यह दल पांच हजार किलोमीटर की यात्रा कर राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल होते हुए जम्मू कश्मीर के लेह, लद्दाख व करगिल पहुंचेगा।
READ: बनास में बजरी माफियाओं का दुस्साहस: कार्रवाई करने गए हमीरगढ़ एसडीएम की गाड़ी को घेरा, बीच रास्ते में ट्रैक्टर खाली कर रास्ता रोका

इस दल के सदस्य रास्ते में पडऩे वाले स्कूल व कॉलेजों में बच्चों को फिट रहने का संदेश देंगे।पांसल चौराहे स्थित पत्रिका कार्यालय से दोपहर में इस दल को राजस्थान पत्रिका के संपादकीय प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने रवाना किया। इस दल में भीलवाड़ा के अंकेश सिंह भदोरिया, प्रेमप्रकाश तिवारी, योगेश पारीक, सूर्यदेव सिंह चूडावत, राकेश माली, डॉ.सुनील गारू, सौरव मीणा, देवेंद्र गिरी व रोहित कुमार शामिल है।
READ: पापा की दुकान पर पहुंचा बेटा पानी पीने पीछे स्थित कुएं पर गया तो लौटकर नहीं आया, जब जाकर देखा तो पैरों तले खिसकी जमीन

500 किमी रोज यात्रा
बाइकर्स का यह दल रोजाना पांच सौ किलोमीटर की यात्रा करेगा। रास्ते में जगह-जगह दल में शामिल न्यूटिशियंस, जिम ट्रेनर लोगों को फिट रहने के लिए प्रेरित करेंगे। इसके लिए वे व्यायाम, योगा व आहारचर्या बताएंगे।

तीन साल पहले दोस्तों के साथ हुई शुरुआत
दल के सदस्य अंकेश सिंह भदोरिया बताते हैं कि तीन साल पूर्व दोस्तों के साथ बाइक राइडिंग शुरु की।इससे लोग जुड़ते गए। पहली बार सेव गल्र्स चाइल्ड को लेकर कैंपेन चलाया। भीलवाड़ा से कश्मीर तक बाइक राइडिंग कर लोगों को प्रेरित किया। इसके बाद यह लगातार जारी है।

शहर में केबल प्रसारण बंद, ऑपरेटरों ने किया विरोध
भीलवाड़ा. केबल ऑपरेटर एसोसिएशन ने एमएसओ के विरोध में प्रसारण बंद कर दिया है। उनका आरोप है कि एमएसओ की हठधर्मिता से उन्हें परेशानी हो रही है। बुधवार शाम को एसोसिएशन के अध्यक्ष शाबीर हुसैन कुरैशी, विजय कृपलानी, अब्दुल वहीद, रतनलाल प्रजापति, मोहम्मद हुसैन आदि ने राजस्थान पत्रिका कार्यालय में आकर समस्या बताई। उन्होंने बताया कि रेडिएंट डिजिटेक प्राइवेट लिमिटेड कोटा के प्रबंधन की ओर से दो सालों से उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है। सेटटॉप बॉक्स की गुणवत्ता को लेकर भी कई बार बताया लेकिन समाधान नहीं हुआ। अब बिना सूचना के शुल्क भी बढ़ा दिया है। एेसे में उन्होंने केबल प्रसारण बंद रखने का निर्णय लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो