31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घी व्यापारी की आठ दिन से रैकी, लूट के प्रयास में भीलवाड़ा में एक गिरफ्तार

सुभाषनगर पुलिस ने आरसी व्यास कॉलोनी में घी व्यापारी मुकुंद अग्रवाल से चार दिन पूर्व रात में लूट के प्रयास मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वारदात में चार जने शामिल थे। उसके तीन साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। सम्भावित स्थानों पर दबिश भी दी गई। इसके विशेष टीम का गठन किया गया है। पकड़ा आरोपी वारदात के समय रैकी में शामिल था। उसी की बाइक पर साथी लूट की वारदात करने व्यापारी के घर तक पहुंचे। पुलिस वारदात में काम में लिया सरिया बरामद करने का प्रयास कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
घी व्यापारी की आठ दिन से रैकी,  लूट के प्रयास में भीलवाड़ा में एक गिरफ्तार

घी व्यापारी की आठ दिन से रैकी, लूट के प्रयास में भीलवाड़ा में एक गिरफ्तार

सुभाषनगर पुलिस ने आरसी व्यास कॉलोनी में घी व्यापारी मुकुंद अग्रवाल से चार दिन पूर्व रात में लूट के प्रयास मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वारदात में चार जने शामिल थे। उसके तीन साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। सम्भावित स्थानों पर दबिश भी दी गई। इसके विशेष टीम का गठन किया गया है। पकड़ा आरोपी वारदात के समय रैकी में शामिल था। उसी की बाइक पर साथी लूट की वारदात करने व्यापारी के घर तक पहुंचे। पुलिस वारदात में काम में लिया सरिया बरामद करने का प्रयास कर रही है।

थानाप्रभारी नंदलाल रिणवा ने बताया कि संजय कॉलोनी हाल प्रियदर्शनी नगर, हलेड रोड निवासी सागर धोबी को गिरफ्तार किया। वारदात में चार जने शामिल थे। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रिहायशी इलाके की रैकी कर व्यापारी व रइसों को निशाना बनाते थे। घी व्यापारी अग्रवाल की वारदात से पहले आठ दिन रैकी की। घटना समय भी सागर रैकी कर रहा था। उसी की बाइक लेकर तीन आरोपी लूट की वारदात करने गए। पकड़ा गया आरोपी सागर घटनास्थल से दूर खड़ा था। पुलिस ने मौके पर मिली उसकी बाइक के आधार पर धरदबोचा। आरोपियों से और वारदात खुलने की सम्भावना जताई गई है। गौरतलब है कि मुकुंद अग्रवाल की सरकारी दरवाजे के निकट घी की दुकान है। गुरुवार रात दुकान बंद कर कार से घर रवाना हुए। घर के बाहर कार से उतर रहे थे कि बाइक सवार नकाबपोशों ने सरिये से हमला कर दिया व अग्रवाल से बैग छीनने का प्रयास किया। व्यापारी के शोर मचाने से लोग आए तो लुटेरे भाग गए।

Story Loader