scriptसोशल साइट पर आईडी हैक कर अश्‍लील टिप्पणी, आईटी एक्‍ट मेें मामला दर्ज | ID hacked on social site in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

सोशल साइट पर आईडी हैक कर अश्‍लील टिप्पणी, आईटी एक्‍ट मेें मामला दर्ज

सोशल मीडिया पर यूजर आईडी हैक करके अश्लील टिप्पणी पोस्ट करने का मामला सामने आया है

भीलवाड़ाJan 14, 2018 / 11:12 pm

tej narayan

Bhilwara, bhilwara news, ID hacked on social site in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

सोशल मीडिया पर यूजर आईडी हैक करके अश्लील टिप्पणी पोस्ट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में रविवार रात को आईटी एक्ट में कारोही थाने में मामला दर्ज कराया गया।

बागोर।

सोशल मीडिया पर यूजर आईडी हैक करके अश्लील टिप्पणी पोस्ट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में रविवार रात को आईटी एक्ट में कारोही थाने में मामला दर्ज कराया गया।

READ: कपास फैक्ट्री में लगी आग, चिंगारी से पास के बाड़े में रखा सूखा चारा जला

थानाप्रभारी सुनील कुमार चौधरी के अनुसार कारोही खेड़ा निवासी जमनालाल कुमावत ने रिपोर्ट दर्ज कराई। परिवादी ने बताया कि दो दिन पूर्व किसी ने उसकी फेसबुक यूजर आईडी हैक कर ली। उसके बाद आईडी से किसी को गलत और अश्लील टिप्पणी पोस्ट कर दी। यहीं नहीं परिवादी के सोशल मीडिया गु्रप के साथियों की भी आईडी हैक करके गलत पोस्ट किए गए। इस मामले की जांच गंगापुर थानाप्रभारी बंशीलाल को सौपी गई।
READ: कोटा में डॉक्टर के घर डकैती और एक अन्‍य की हत्या की मंशा से लूटी थी टवेरा

खेत जा रही वृद्धा को पता पूछने के बहाने रोका, झपट्टा मारकर गहने छीन भागे
कारोही में रविवार को खेत जा रही वृद्ध महिला को पता पूछने के बहाने रोककर मोटरसाइकिल सवार दो जनें रामनामी और नथ छीनकर भाग गए। घटना में वृद्ध जख्मी हो गई। इस सम्बंध में लूट का मामला कारोही थाने में दर्ज कराया गया। पुलिस ने लुटेरों की तलाश भी की, लेकिन पता नहीं लगा। थानाप्रभारी सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि कारोही निवासी सत्तर वर्षीय मोहनी देवी गाडरी दोपहर में घर से खेत जा रही थी। सुनसान इलाका देखकर पहले से टोह लगाए बैठे दो लुटेरों ने मोहनी देवी को रोक लिया। उससे किसी के बाड़े के बारे में पूछा।
जैसे ही वृद्धा पास आई बाइक पर पीछे बैठा युवक नीचे उतर गया और रामनामी छीनने लगा। वृद्धा ने संघर्ष किया तो उसे धक्का देकर गिरा दिया। इस दौरान गले से रामनामी और नाक में पहनी नथ छीन ली। इससे मोहनी लहूलुहान हो गई। इस दौरान लुटेरे बाइक पर बैठकर भाग गया। वृद्धा की चीख सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़कर आए। परिजनों को इसकी सूचना दी गई। आसपास लुटेरों की तलाश भी की गई, लेकिन उनका पता नहीं लगा। कारोही पुलिस को इसकी सूचना दी गई। लूट की वारदात ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी।

Home / Bhilwara / सोशल साइट पर आईडी हैक कर अश्‍लील टिप्पणी, आईटी एक्‍ट मेें मामला दर्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो