12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विभाग की अनदेखी: मोटर बंद नहीं करने से व्यर्थ बह रहा चम्बल का पानी, चम्बल परियोजना के अधिकारी भी नहीं कर रहे सुनवाई

चम्बल परियोजना के अधिकारी सुनवाई नहीं करते हैं क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से समस्या के समाधान की मांग की है।

2 min read
Google source verification
Ignoring of department in bhilwara

Ignoring of department in bhilwara

पुर।

चंबल परियोजना के तहत पुर में जलापूर्ति के लिए आटूण से पुर की पेयजल लाइन में सप्लाई के दौरान रात में आटूण पम्पिंग स्टेशन से मोटर चालू कर दी जाती है लेकिन सप्लाई पूरी होने के बावजूद वहां चौकीदार समय पर मोटर बंद नहीं कर रहा।

READ: राजस्थान के इस जिले में छात्रों को सरकारी स्कूलों में करवायेंगे पहली कक्षा से ही अंग्रजी का अध्यन,जारी किया राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान

इससे पुर पम्पिंग स्टेशन पर टंकियां ओवर फ्लो हो जाती है।पानी व्यर्थ बहता है। साथ ही पाइप लाइन में लीकेज का पानी भी पंम्पिंग हाउस के हौद से निकाल रोड पर छोड़ा जा रहा है। इस कारण पुर पम्पिंग स्टेशन क्षेत्र में आसपास के घरों व खेतों में चारों तरफ पानी भर जाता है।

READ: पीएम मोदी की सभा में भीड़ जुटाने के लिए दिए जा रहे हैं तर्क गैस चूल्हा ले रखा है तो जयपुर चलो, फायदा लिया तो चलना जरूरी, नहीं सरकार होगी नाराज


आसपास के मकानों की नींव कमजोर हो रही है। इस संबंध में क्षेत्र वासियों ने पुर के पम्पिंग स्टेशन पर तैनात चौकीदार से भी शिकायत की, लेकिन चौकीदार ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि चम्बल परियोजना के अधिकारी सुनवाई नहीं करते हैं। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से समस्या के समाधान की मांग की है।

READ: खबर का असर: स्कूल में सोनिया को देखकर सहेलियों के चेहरे पर आई खुशी, बालिका शिक्षा को लेकर समाज के लोग आए आगे, भामाशाह ने सोनिया को दी साइकिल


विद्यार्थी मोर्चा छात्रसंघ चुनाव में उतारेगा प्रत्याशी

भीलवाड़ा. भारतीय विद्यार्थी मोर्चा की जिला बैठक जिलाध्यक्ष दयाशंकर खटीक की अध्यक्षता में एमएलवी कॉलेज परिसर में हुई । जिसमें मोर्चा के आगामी छात्रसंघ चुनाव को लेकर चर्चा हुई।

उपाध्यक्ष प्रेम चांवला ने बताया कि भारतीय विद्यार्थी मोर्चा जिले के सभी कॉलेजो में छात्रसंघ चुनाव लड़ेगी। मोतीलाल सिंधानिया, बबलू रेगर, राहुल देव, गोविन्द रेगर, गौतम जीनगर, शुभम, विजय डिडवानियां, मौजूद थे।