भीलवाड़ा

बच्चियों की खरीद-फरोख्त कर वेश्यावृत्ति में धकेलने का मामला, डेढ़ सौ लोगों से हुई पूछताछ

बच्चियों की खरीद-फरोख्त कर उनको देह व्यापार ( Prostitution in Rajasthan) में धकेलने के मामले में रविवार को भी छानबीन जारी रखी। जयपुर से आए अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन की अगुवाई में अधिकारियों ने पंडेर थाने को जांच का केन्द्र रखा।

भीलवाड़ाAug 05, 2019 / 01:14 am

abdul bari

भीलवाड़ा.
जिला पुलिस ने बच्चियों की खरीद-फरोख्त कर उनको देह व्यापार ( prostitution in Rajasthan) में धकेलने के मामले में रविवार को भी छानबीन जारी रखी। जयपुर से आए अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन की अगुवाई में अधिकारियों ने पंडेर थाने को जांच का केन्द्र रखा।
 

करीब डेढ़ सौ लोगों से पूछताछ की गई ( prostitution racket )

एसपी ने बताया कि पंडेर क्षेत्र की कॉलोनी, मांडलगढ़ में हुरड़ा बाइपास, गंगापुर के साथ बारां जिले के छबड़ा में जरामपेशा वर्ग के ठिकानों पर दबिश देकर करीब डेढ़ सौ लोगों से पूछताछ की गई। इस दौरान महिलाओं, युवतियों व अन्य किशोरियों से भी पूछताछ की गई। छानबीन के दौरान चार किशोरियां मिली जिनके परिजनों के बारे में पुलिस ( bhilwara police ) को पता नहीं लगा। इनमें दो नाबालिग हैं। ( प्रतीकात्मक तस्वीर )
 

चार युवतियों को सखी सेंटर भेजा

शाहपुरा एएसपी ने चारों को बाल कल्याण समिति के सक्ष पेश कर सखी सेंटर भिजवाया। इनके परिजनों के बारे में पता किया जा रहा है।
 

यह खबरें भी पढ़ें…

प्रेम-प्रसंग का संदेह: शादीशुदा युवक-युवती को 8 घंटे तक कमरे में बनाए रखा बंधक

 

दोस्तों के साथ शोरुम में आए युवक की कनपटी पर गोली लगने से मौत, जांच में जुटी पुलिस
 


राजस्थान के 14 जिलों के लिए चेतावनी जारी, तेज बारिश के साथ आ सकता है अंधड़

 

Home / Bhilwara / बच्चियों की खरीद-फरोख्त कर वेश्यावृत्ति में धकेलने का मामला, डेढ़ सौ लोगों से हुई पूछताछ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.