scriptराकेश रश्मि को सौभाग्य मुनि ने दी तप रत्नेश्वरी अलंकृत की उपाधि | Rakesh Rashmi Ratneshwa in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

राकेश रश्मि को सौभाग्य मुनि ने दी तप रत्नेश्वरी अलंकृत की उपाधि

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

भीलवाड़ाSep 23, 2018 / 09:48 pm

Suresh Jain

Rakesh Rashmi Ratneshwa in bhilwara

Rakesh Rashmi Ratneshwa in bhilwara

राकेश रश्मि को सौभाग्य मुनि ने दी तप रत्नेश्वरी अलंकृत की उपाधि
69 उपवास की अनुमोदना

भीलवाड़ा।
साध्वी हेमकंवर की जन्मजंयती पर साध्वी डॉ रविरश्मि की सुशिष्या राकेश रश्मि का तप अभिनंदन समारोह शान्ति भवन में आयोजित किया गया। धर्म सभा में श्रमणसंघीय महामंत्री सौभाग्य मुनि ने साध्वी राकेशरश्मि को 69 उपवास करने पर तप चन्द्रिका रत्नेश्वरी उपाधि से अलंकृत किया तो पूरा पाण्डाल हर्ष-हर्ष-जय-जय से गूंज उठा। कार्यक्रम वर्धमान स्थानकवासी श्री जैन श्रावक संघ की ओर से तथा सौभाग्य मुनि के सान्निध्य में यह आयोजन हुआ। इस दौरान मुनि ने कहा कि तप हमारे जैन संस्कृति का प्राण है। आज के भौतिक युग मे तपस्या करना बहुत बड़ी उपलब्धि है। तपस्या की ज्योति से अन्तर्हृदय प्रकाशित हो जाता है। राकेश रश्मि जैसी तपस्वी के आभावरण से पूरी परिषद में एक नई चमक का आभास हो रहा है। तपस्या की नौका में वही बैठ सकता जिसके हौंसले बुलंद हो। धर्म सभा में मेवाड़ प्रवर्तन मदनमुनि ने तपस्वी साध्वी को चादर देकर अभिन्नदन किया।
शांतिभवन के मंत्री नवरतमल संचेती ने बताया कि तप अभिनन्दन आयोजन पर श्रमण संघ के आर्चाय शिव मुनि ने तप रत्नेश्वरी, सुमन मुनि ने तप रश्मि, प्रवर्तक सुकन मुनि ने भी तप शिखा उपाधि से अलंकृत किया। तेरापंथ धर्म संघ के मंत्री अशोक सिंघवी ने शासन मुनि सुखलाल, मुनि मोहजीत कुमार की और से अभिनंदन पत्र प्रेषित किया। साध्वी राकेश रश्मि के प्रति सकल समाज की और से शुभकामनाए देते हुए उनके प्रति आध्यात्मिक मंगल कामना की।
संघ के अध्यक्ष अजुर्न लाल दुगड़ ने भी अपनी व श्री संघ की और से बधाई देते हुए कहा कि यह शांतिभवन ही नही पुरे भीलवाड़ा समाज के लिए गौरव की बात है कि पहली बार साध्वी समुदाय में इतनी लम्बी तपस्या हुई है। तपो महोत्सव में सागर मल का भी प्रशस्ति पत्र और शॉल पहनाकर स्वागत किया गया। संघ के नवरतनमल बम्ब, कंवरलाल सूरिया, मदनलाल चौरडिय़ा, मनोहर लाल सूर्या ने हेमकंवर अर्वाड प्रदान किया।
प्रवक्ता सुनिल चपलोत ने बताया कि पंजाब से समागत हेमकंवर जैन गल्र्स कॉलेज की छात्राओं ने हेमकंवर पर नाटीका के माध्यम से गाथा पेश की। धर्म सभा में काशीपुरी से सुप्रभा, ज्योती प्रभा, उपप्रवर्तनी विजयप्रभा, मृगांक रश्मि ने तपस्वी साध्वी को 69 उपवास करने बधाई दी। युवामनीषी कोमल मुनि,सभंव मुनि ने भी विचार व्यक्त किए। शांतिभवन महिला मण्डल की मंत्री सरिता पोखरणा, प्रमिला सूरिया, वर्धमान कॉलोनी की महिला मण्डल ने भजन के माध्मयम से अपने भाव प्रकट किए।
चेन्नई से उपाध्याय रविन्द्र मुनि, दिल्ली से प्रवर्तक राजेंद्र मुनि, पंजाब से साध्वी सरिता तथा अनेक साधु और साध्वियों ने शुभकामनाएं पत्र भेजकर राकेश रश्मि के प्रति मंगल कामना प्रेषित की। धर्म सभा में साध्वी राकेश रश्मि को आचार्य महामंत्री, प्रवर्तन मदनमुनि की और से मंच पर विराजमान साध्वियों ने चादर ओढ़कर सम्मानित किया। समारोह अध्यक्षता सेशन न्यायाधीश प्रकाश चंद पगारिया की। इस कार्यक्रम में राजस्थान के अलावा दिल्ली, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र सहित अन्य प्रान्तों से श्रावकों ने हिस्सा लिया।

Home / Bhilwara / राकेश रश्मि को सौभाग्य मुनि ने दी तप रत्नेश्वरी अलंकृत की उपाधि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो