19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जरा सी लापरवाही से घरों में दौड़ी मौत, लोगों को झेलना पड़ा लाखों रुपए का नुकसान, चारों तरफ मची अफरा तफरी

सिंगल फेज के ट्रांसफार्मर से 11हजार केवी लाईन का करंट दौड़ने से घरों में इलेक्ट्रिक उपकरण जल गए

2 min read
Google source verification
Ran homes current 11 thousand kV line in bhilwara

Ran homes current 11 thousand kV line in bhilwara

अमरगढ़।
क्षेत्र के ग्राम पंचायत टीटोडा जागीर के खेरुणा गांव के घरों में सिंगल फेज के ट्रांसफार्मर से दौड़ा 11हजार केवी लाईन का करंट दौड़ने से घरों में लाखों रुपए के इलेक्ट्रिक उपकरण जल गए। घरों में दौड़े करंट से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।

READ: फैक्ट्री से घर लौटते वक्त हादसा: ट्रैलर से कुचलकर बाइक सवार की मौत

ग्रामीणों ने बताया कि अजमेर विद्युत वितरण निगम ने गांव में सिंगल फेज की 16 क्षमता के ट्रांसफार्मर पर 32 कलेक्शन दे रखे हैं। सोमवार अचानक घरों की लाइन में 11 हजार केवी का करंट फैलने से घरों के विद्युत उपकरण जल जल गए। जिससे लोगों के घरों में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। यह ट्रांसफर कभी-कभी 11हजार केवी विद्युत करंट निकाल देता था, पहले भी इसी तरह कितनी ही बार पंखे पानी की मोटर जल गई थी। जिसे लेकर विभाग के अधिकारियों व लाइनमैन से संपर्क किया। पोर्टल के माध्यम से शिकायत भी की लेकिन विभाग ने अर्थिंग कर खानापूर्ति कर दी। सोमवार को निगम की लापरवाही का खामियाजा गांव वालों को भुगतना पड़ा।

READ: अन्नपूर्णा दूध योजना: दूध पिलाने के बाद बच्चों से साफ करवाए सारे बर्तन तो फीका दूध पीने के बाद बच्चों ने बनाया मुंह

गांव के ही पूर्व सरपंच रामगोपाल शर्मा के घर में फ्रिज, कूलर, पांच छत के पंखे, टीवी, इनवर्टर, पूरे मकान की लाइट फिटिंग जल गई। जिससे करीबन एक लाख का नुकसान उठाना पड़ा। साथ ही गांव के बजरंगलाल के घर से पानी की मोटर, स्टार्टर व रामदयाल के घर से सर्विस लाइन, भंवरलाल के घर से घरेलू आटा चक्की की मोटर, महावीर के घर से पंखे, शंकर साद के घर से दो पंखे व लाइन, गोपीचंद के घर में फ्रिज, कूलर, पंखे सहित अन्य घरों में लाखों रुपए के उपकरण जल गए। साथ ही गांव के एक घर में गद्दे में आग लग गई। ग्रामीणों की सजगता से आग बुझाई। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। ग्रामीणों ने निगमकर्मियों की लापरवाही को लेकर नाराजगी जताते हुए विरोध जताया।