script11 जिलों के 1261 श्रमिकों की स्पेशल ट्रेन रवाना, घर जाने की खुशी के बीच श्रमिकों ने दिया राज्य सरकार को धन्यवाद | Special train for 1261 workers of 11 districts left from Bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

11 जिलों के 1261 श्रमिकों की स्पेशल ट्रेन रवाना, घर जाने की खुशी के बीच श्रमिकों ने दिया राज्य सरकार को धन्यवाद

राज्य सरकार की ओर से अन्य राज्यों के श्रमिकों को उनके प्रदेश भेजने की मुहिम के तहत गुरुवार को बिहार के पूर्णिया के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन ( Special train for workers ) रवाना की गई…

भीलवाड़ाMay 29, 2020 / 08:25 am

dinesh

special_train.jpg
भीलवाड़ा। राज्य सरकार की ओर से अन्य राज्यों के श्रमिकों को उनके प्रदेश भेजने की मुहिम के तहत गुरुवार को बिहार के पूर्णिया के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन ( Special train for workers ) रवाना की गई। इसमें आसपास के 11 जिलों के 1261 श्रमिक और करीब 150 बच्चे सवार थे। मांडल विधायक रामलाल जाट, जिला कलक्टर राजेंद्र भट्ट, एडीएम राकेश कुमार व एन के राजोरा, एएसपी राजेश मीणा सहित अन्य अधिकारीगण ने करतल ध्वनि के साथ श्रमिकों को विदा किया।
कलक्टर ने बताया कि भीलवाड़ा, अजमेर, राजसमंद, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, कोटा, बूंदी, बारां व झालावाड़ में कार्यरत बिहार मूल के 1261 निवासी इस ट्रेन से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। आगे जयपुर से 7 जिलों के 5 सौ से अधिक श्रमिक इसी ट्रेन में सवार होकर अपने प्रदेश गए। इससे पूर्व सभी 11 जिलों से श्रमिकों को बस द्वारा भीलवाड़ा पहुंचने पर नियमानुसार स्क्रीनिंग की गई। साथ ही भोजन-पानी के पैकेट उपलब्ध करवाये गए। नियमानुसार सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार सभी को सीटें आवंटित की गई। अपने घर जाने की खुशी जाहिर करते हुए समस्त व्यवस्थाओं के लिए श्रमिकों ने राज्य सरकार का धन्यवाद दिया।

Home / Bhilwara / 11 जिलों के 1261 श्रमिकों की स्पेशल ट्रेन रवाना, घर जाने की खुशी के बीच श्रमिकों ने दिया राज्य सरकार को धन्यवाद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो