scriptफिर भी कोरोना से लड़ रहे ये हमारे योद्धा | Still these warriors fighting with corona in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

फिर भी कोरोना से लड़ रहे ये हमारे योद्धा

चार माह से वेतन नहीं

भीलवाड़ाApr 04, 2020 / 08:55 am

Suresh Jain

Still these warriors fighting with corona in bhilwara

Still these warriors fighting with corona in bhilwara

भीलवाड़ा

कोरोना वारयस के बीच सरकार जहां लोगों को घरों में कैद कर रही है। लोग घर से बाहर ना निकले इसके लिए डोर-टू डोर राशन देने का इंतजाम किया जा रहा है। दिहाड़ी मजदूरों व गरीबो को निशुल्क राशन उपलध कराने के ेप्रयास हो रहे है। वहीं हमारे तीन कोरोना योद्धाओं के साथ अन्याय हो रहा है। कोरोना वायरस के चलते निजी चिकित्सालय बन्द पड़े है। इससे निपटने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। वही महात्मा गांधी अस्पताल में सभी चिकित्सक योद्धा का रूप ले दिन रात खतरों से खेलकर कोरोना पीडि़तों को बचाने में लगे हुए हैं। लेकिन अस्पताल के तीन चिकित्सक डॉ.कपिल शर्मा (हड्डीरोग), डॉ. रश्मि शर्मा (गायनिक) व डॉ.आनंद अग्रवाल (सर्जन) को पिछले चार माह से वेतन तक नहीं मिला है। ट्रोमा सेंटर में पदस्थापित ये चिकित्सक दिसबर 2019 से ही वेतन ना मिलने से आर्थिक संकटों से जूझ रहे है। इसके बावजूद इन्होंने सेवा देना बंद नहीं किया।
जन स्वास्थ्य निदेशक को लिखा पत्र
इस सबंध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन स्टंडिंग कमेटी फॉर सर्विसेज डॉक्टर के चैयरमेन डॉ. फरियाद मोहमद ने जन स्वास्थ्य निदेशक (चिकित्साएवं स्वास्थ्य सेवायें) जयपुर को पत्र लिखकर जल्द से जल्द वेतन का भुगतान कराने की मांग की है। उन्होंने इस महामारी में अनवरत चिकित्सा सेवा दे रहे तीनो चिकित्सकों की हौंसला अफजाई की है।

Home / Bhilwara / फिर भी कोरोना से लड़ रहे ये हमारे योद्धा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो